राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 16 2025 10:01PM संतकबीरनगर में बिजली गिरने से बुजुर्ग झुलसासंतकबीरनगर 16 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये। सीओ सदर अजय सिंह ने यहां बताया कि सोमवार भोर बारिश के दौरान देवपुर निवासी रामकेवल चौधरी (67) पड़रिया पुल के निकट भैंस चराने गये थे। भैंस चराते समय वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गये। उनकी भैंस ने बिजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। बुजुर्ग को सीएचसी मेंहदावल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सं प्रदीपवार्ता