Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:11 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


जल मित्र देखेंगे ग्रामीण इलाकों में पेयजल के इंतजाम

हमीरपुर 16 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत हर घर जल योजना के लिये हर ग्राम पंचायत में दो नल जल मित्रों की नियुक्ति करने का फैसला किया है। इन्हे कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा जो गांवों मे पेयजल व्यवस्था की देखभाल करेगे।
अधिक़ृत सूत्रों के मुताबिक बुंदेलखंड में पेयजल व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिये सरकार ने नमामि गंगे के तहत हर घर जल योजना लागू की थी। करोडो रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल सुचारु रुप से नही मिल पा रहा है। योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिये चार साल और बढा दिये गये है।
मिशन के अधिशासी निदेशक ब्रजराज सिंह यादव ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि हर ग्राम पंचायत में पंचायत स्तर पर दो नलजल मित्रो की नियुक्ति कर ली जाये। इसके लिये शासन ने मानक भी तय कर दिये है। भर्ती में संबंधित व्यक्ति को जल निगम व जल संस्थान में प्लंबरिंग करने का अनुभव व अन्य संबंधित काम में अनुभव का प्रमाण पत्र देना होगा। इसके लिये एक कमेटी का गठन किया जायेगा। नल जल मित्र गांवो में हर घर जल योजना के तहत संचालित पेयजल का काम देखेगे और जहां पर ज्यादा गंभीर समस्या होगी वहां पर नलजल मित्र व्यवस्था को संभालेगे। सं प्रदीप
वार्ता