राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 16 2025 10:01PM लालकुआं-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन फर्रुखाबाद होकर गुजरेगीफर्रुखाबाद 16 जून (वार्ता) रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 04117/04118 लालकुआं- प्रयागराज -लालकुआं विशेष साप्ताहिक ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन से होकर गुजरेगी। पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इस विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन प्रयागराज से 19 जून से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को तथा लाल कुआं से 20 जून से आगामी 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को सात फेरों में किया जायेगा। उन्होने बताया कि 04117 प्रयागराज लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 जून से 31 जुलाई का प्रत्येक गुरुवार प्रयागराज से रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी जो फर्रुखाबाद दूसरे दिन प्रातः 6:00 बजे आएगी और यहां से कासगंज बरेली,इज्जत नगर, होते हुए लाल कुआं दोपहर12:45 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में वापसी यात्रा 04118 लाल कुआं प्रयागराज साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 जून से 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को लाल कुआं से अपराहन 14.50 बजे रवाना होगी और इज्जत नगर,बरेली, कासगंज होकर पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से रात्रि 21:10 बजे गुजरेगी। उसके बाद कन्नौज का कानपुर सेंट्रल होते हुए अगले दिन शनिवार को प्रयागराज तड़के 4:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, तृतीयश्रेणी दो, इकोनामी तृतीय श्रेणी के दो, शयनायन श्रेणी के पांच साधारण कोच दो तथा एल डव्लू एफ सी डव्लू एसी पावर पावर का एक,एल एस एल आर के एक कोच समेत 16 कोच यात्रियों को उपलब्ध होंगे।सं प्रदीपवार्ता