राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 16 2025 10:01PM ललितपुर में बिजली गिरने से दो मरे,तीन गंभीरललितपुर 16 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस कर गम्भीर रुप से घायल हो गए। तहसील व थाना तालबेहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालौन निवासीगण तोरन (72), राजेश (32), मुन्नालाल (32), सुरेन्द्र (33) व सोनू (31) आज दोपहर में अपने खेताें की ओर जा रहे थे, तभी अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिये वह सब पेड़ के नीचे खड़े हो गये। इस बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से तोरन और राजेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि मुन्नालाल, सुरेन्द्र व सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी भूपेन्द्र सिंह क्षेत्रीय लेखपाल दिलीप श्रीवास्तव सहित मौके पर पहुंचे व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट उपचार के लिये भर्ती कराया।सं प्रदीपवार्ता