Thursday, Jul 17 2025 | Time 21:18 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बिजली कटौती के खिलाफ ‘आप’ करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

लखनऊ, 17 जून (वार्ता) 2027 में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें बैठाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने 18 जून को बिजली कटौती के खिलाफ राज्य व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर बिजली कटौती के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएं
उन्होने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान परेशान हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में 12 से 13 घंटों तक हो रही बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रदीप
वार्ता