Friday, Jul 18 2025 | Time 18:25 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


संतकबीरनगर में सड़क हादसे में महिला की मौत

संतकबीरनगर 17 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। घटना के समय मंगलवार की दोपहर महिला पति के साथ बाइक पर बैठ कर अपने घर जा रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने यहां बताया कि गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बनौली निवासी बिंदू देवी (38) अपने पति राजकुमार के साथ बाइक द्वारा ग्राम पिपरा बोरिंग में अपने ननद के घर गयी थी। मंगलवार को वह पति के साथ बाइक द्वारा अपने घर वापस जा रही थी। अभी वह कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम खरकवां के निकट ही पहुंची थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गयी और ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे में पति बाल-बाल बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई में जुट गयी। घटना कारित करने वाले ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सं प्रदीप
वार्ता