Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:51 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


संतकबीरनगर में सगे भाइयों ने की चचेरे भाई की हत्या

संतकबीरनगर 20 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो भाइयों ने मिलकर सगे चाचा के लड़के की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पचतोरवा गांव निवासी मोहम्मद इब्राहीम (18) बीती देर रात सो रहा था कि रात करीब एक बजे सगे चाचा जाकिर अली के पुत्र जीशान अहमद तथा वसीम अहमद धारदार हथियार हसियां लेकर उसके दरवाजे पर आ गये और इब्राहिम के दरवाजा खोलते ही हसिया से सीने पर गंभीर वार कर दिया।
युवक को सीएचसी सेमरियावां ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सं प्रदीप
वार्ता