राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 22 2025 5:53PM सीतापुर:खेत में व्यक्ति का रक्त रंजित शव मिलने से फैली सनसनीसीतापुर 22 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना अटरिया क्षेत्र अंतर्गत खेत की रखवाली कर रहे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव रक्त रंजित अवस्था में रविवार सुबह बरामद किया गया ,जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची । अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि ईश्वरदीन ( 50) ग्राम जुगहर में एक व्यक्ति के खेत एवं ट्यूबवेल की रखवाली करता था, वहां पर आज सुबह खटिया पर उसका शव रक्त रंजित अवस्था में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिधौली और अटरिया थाने की टीम पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं परिजनों द्वारा तहरीर में तीन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी फरार हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई जाएगी।सं सोनियावार्ता