राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 22 2025 6:40PM सीतापुर:बस गिरी खाई में ,यात्री हुए घायलसीतापुर 22 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना खैराबाद क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर बाद लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर रोडवेज की एक अनुबंध बस को जोकि सीतापुर से लखनऊ जा रही थी, के पीछे आ रहे कंटेनर का टायर फट जाने से बस से टकरा गया और इस टक्कर से बस खाई में गिर गई ।दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि दोपहर सीतापुर से अनुबंध रोडवेज की बस लखनऊ सवारियों को लेकर जा रही थी तभी खैराबाद थाना अंतर्गत लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर ग्राम धराइचा के पास पीछे से आ रहे एक कंटेनर का टायर फट गया। अचानक पीछे से जोरदार टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी और इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंटेनर का चालक एवं खलासी दोनों मौके से फरार हो गए हैं ।पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।सं सोनियावार्ता