राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 22 2025 7:14PM संतकबीरनगर : ट्रेन से गिरकर मौत युवक की मौतसंतकबीरनगर 22 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे संतकबीरनगर जिले के निवासी युवक की रविवार को बाराबंकी में चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के सेवाइचपार गांव निवासी 32 वर्षीय गौतम कुमार पुत्र राममिलन राव शनिवार को मुंबई के लिए निकला था। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चलती ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार गौतम कुमार मुम्बई में रहकर कारपेंटर का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मुम्बई से एक वर्ष बाद घर आया था। एक महीने बाद वह फिर से मुंबई वापस जा रहा था लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। एक वर्ष पहले गौतम के पिता की ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई थी।सं सोनियावार्ता