राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 22 2025 7:22PM बस्ती में हिन्दूवादी संगठन की महिलाओं ने आजाद पार्टी के कार्यक्रम में किया हंगामाबस्ती 22 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार को आजाद पार्टी के संस्थापक लोकसभा नगीना के सांसद चन्द्रशेखर रावण के कार्यक्रम में हिन्दूवादी संगठन की महिलाओं ने हंगामा कर दिया जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अटल बिहारी बाजपेयी आडिटोरियम में आजाद पार्टी के मण्डल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें पार्टी के संस्थापक एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चन्द्रशेखर आजाद रावण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस चले गये, जहां पर हिन्दूवादी संगठन की करीब एक दर्जन महिलाए हाथ में तख्ती लेकर ‘‘ रेप आरोपी को जेल भेजो ’’ जैसे नारे लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। नारेबाजी की आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मियों ने महिलाओं को मौके से बाहर निकाला तथा मामले को शान्त कराने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं चन्द्रशेखर के खिलाफ सड़क पर नारेबाजी करती रही, कुछ देर बाद महिलाओं को समझा बुझाकर वहां से हटाया गया। नारेबाजी की सूचना पाकर आजाद पार्टी के लोग भी महिलाओं का विरोध करनेलगे तथा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे वहां उपस्थित पुलिस टीम ने किसी तरीके से लोगों को समझा बुझाकर नारेबाजी को शान्त कराया गया। सं सोनियावार्ता