Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:38 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्वोत्तर रेलवे को माल लदान से 100 करोड़ से अधिक की आय

गोरखपुर 06 जुलाई (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे पर वर्तमान वित्त वर्ष 2025.26 के प्रथम तिमाही में माह जून 2025 तक कुल 0.991 मिलियन टन माल लदान लदान हुआए जो गत वित्त वर्ष 2024.25 के प्रथम तिमाही में माह जून 2024 तक कुल 0.947 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 4.646 प्रतिशत अधिक है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापारियों तथा औद्यौगिक प्रतिष्ठानों कोदी जा रही उन्नत सुविधाओं तथा मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों के सुनियोजित प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में वृद्धि का क्रम जारी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष 2025.26 के प्रथम तिमाही में माह जून 2025 तक कुल 0.991 मिलियन टन माल लदान से 101.468 करोड़ की आय हुई है तथा माह जून 2025 में कुल 0.429 मिलियन टन माल का लदान हुआ जिससे 42.297 करोड़ की आय हुई।
उदय, सोनिया
वार्ता