Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:21 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर: साप्ताहिक विशेष गाड़ी के बढ़ाये गये फेरे

गोरखपुर 06 जुलाई (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही 05193, 05194 छपरा.
शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 एवं
28 जुलाई को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर से 23 एवं 30 जुलाई को दो अतिरिक्त फेरों के लिये
किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाडी संख्या 05193 छपरा शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर
साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 जुलाई कोे छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे मशरख से
15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे तमकुही रोड से 17.37 बजे पडरौना से 18.10 बजे कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 2159 बजे गोंडा से 23.25 बजे दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे सीतापुर से 03.10 बजे शाहजहांपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन , उधमपुर 23.05 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन ,उधमपुर .छपरा साप्ताहिक
विशेष गाड़ी 23 एवं 30 जुलाई को शहीद कप्तान तुषार महाजन ,उधमपुर से 00.10 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर
रूकते हुए दूसरे दिन छपरा 08़ 00 बजे पहुंचेगी।
उदय, सोनिया
वार्ता