Tuesday, Nov 11 2025 | Time 09:57 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


उच्च न्यायालय ने लखनऊ के अस्पतालों में वेंटिलेटर्स का ब्यौरा तलब किया

लखनऊ 08 अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए, राजधानी के सरकारी मेडिकल संस्थानों व अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर्स का ब्यौरा मांगा है।
कोर्ट ने कहा कि किस संस्थान या अस्पताल में कितने वेंटिलेटर उपलब्ध हैं? और कितने की आवश्यकता है, इसका पूरा आंकड़ा दिया जाये, जिससे कोर्ट यह सुनिश्चित कर सके कि जो भी वेंटिलेटर्स उपलब्ध हैं, वे पर्याप्त हैं अथवा नहीं। कोर्ट ने इस मामले में ब्यौरे के साथ हलफनामा दाखिल करने के लिए सरकार और किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) को और समय देकर मामले की अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को नियत की है।
न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल की खंडपीठ ने यह आदेश वी द पीपल नामक संस्था की जनहित याचिका पर दिया है। याचिका में राजधानी के सरकारी संस्थानों समेत अस्पतालों में वेंटिलेटर सुविधा की उपलब्धता का मुद्दा उठाया गया है।
कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर बीते 13 अगस्त को केजीएमयू के कुलपति समेत एसजीपीजीआई और आरएमएल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज के निदेशकों को स्वयं अथवा नामित अधिकारी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवायी के दौरान उपस्थित होने को कहा था, जो, बीते मंगलवार को पेश हुए। कोर्ट ने राजधानी के सभी सरकारी मेडिकल संस्थानों और अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर्स का का विस्तृत ब्योरा, हलफनामे पर पेश करने का निर्देश दिया था। अदालत यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर पर्याप्त हैं या नहीं।
सं प्रदीप
वात
More News

महोबा में तीन बहनो की कुयें में डूबने से मौत

11 Nov 2025 | 9:39 AM

महोबा 11 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसे में तीन मासूम सगी बहनों की कुयें में गिरने से मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि आरी गाँव के अनुसूचित वर्ग के किसान रामलाल की तीनो बेटियां रुचि (8 वर्ष), दीक्षा (7 वर्ष) और पुष्पा (4 वर्ष)सोमवार को परिजनों के साथ खेतों की ओर निकली थीं। कहा जा रहा है कि दोपहर तक वे खेत में ही आसपास खेलती देखी गई, लेकिन फिर अचानक गायब हो गयी। काफी देर तक उनका कही पता न लगने ओर घर न लौटने पर ह्ड़कंप मच गया.परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की ओर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। .

see more..

दिल्ली में कार धमाके में अमरोहा के युवक की मौत पर पसरा मातम

11 Nov 2025 | 9:31 AM

अमरोहा, 11 नवंबर (वार्ता) दिल्ली में लाल किले के पास हुये कार धमाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कार्यरत उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी युवक की मौत हो गई है। वह 34 वर्ष के थे।.

see more..

मुरादाबाद में दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में ढेर

10 Nov 2025 | 11:24 PM

मुरादाबाद, 10 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा औरव उसका साथी दीनू मार गिराये गए। मुठभेड़ के दौरान जैकेट में गोली धंसने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाल बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार बताया कि आज़ देर रात मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के समीप एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मेरठ निवासी आसिफ़ उर्फ टिढ्ढा तथा 50 हज़ार रुपये का इनामी दीनू उर्फ इलियास समेत दो बदमाश मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया .

see more..

प्रेम विवाह से नाराज दंपति ने बेटी पर किया जानलेवा हमला

10 Nov 2025 | 10:25 PM

बाराबंकी 10 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज एक दंपति ने अपनी बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।.

see more..

बस्ती मे मामूली विवाद में युवक की हत्या

10 Nov 2025 | 10:09 PM

बस्ती 10 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को मामूली बात को लेकर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।.

see more..