Tuesday, Nov 11 2025 | Time 10:36 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


कानपुर में विस्फोट की वजह पटाखों का अवैध भंडारण,पांच पुलिसकर्मी निलंबित

कानपुर 09 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कानपुर के मूलगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले मिश्री बाजार में खिलौने की दुकान के सामने हुये विस्फोट के सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि बुधवार रात करीब सवा सात बजे मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में एक खिलौने की दुकान के सामने दो स्कूटी में विस्फोट की घटना में लगभग आठ व्यक्ति घायल हो गये थे जिनमें चार व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में तत्काल लखनऊ रेफर किया गया तथा दो को हायर सेंटर रेफर किया गया था। मामूली रुप से घायल दो को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया था।
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने गुरुवार को बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला अवैध पटाखों के भंडारण से संबंधित है। जिस दुकान के सामने विस्फोट हुआ, उसके समीप से भी पर्याप्त मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। साथ ही लगभग 25 मीटर की दूरी पर एक गोदाम मिला है, जिसमें अत्यधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पाए गए हैं, जो पटाखों के निर्माण में प्रयुक्त होते हैं।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित इस घटना को मस्जिद के पास हुई तथा “खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स” जैसी गतिविधियों से जोड़ने वाले सभी दावे पूर्णतः असत्य और भ्रामक हैं। यह एक स्थानीय स्तर की दुर्घटना है, जो अवैध रूप से पटाखे रखने एवं भंडारण से उत्पन्न हुई है।
श्री लाल ने कहा कि इस संबंध में बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। अब तक घटना में सम्मिलित 12 व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दो स्कूटी घटनास्थल से बरामद की गई हैं, जिनमें से एक स्कूटी सवार को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि दूसरी स्कूटी चोरी की पाई गई है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि या संगठन विशेष की संलिप्तता का कोई प्रमाण नहीं मिला है। यह पूर्णतः अवैध पटाखों से संबंधित स्थानीय घटना है।
श्री लाल ने कहा कि जांच के दौरान लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है तथा सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
प्रदीप
वार्ता
More News

महोबा में तीन बहनो की कुयें में डूबने से मौत

11 Nov 2025 | 9:39 AM

महोबा 11 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसे में तीन मासूम सगी बहनों की कुयें में गिरने से मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि आरी गाँव के अनुसूचित वर्ग के किसान रामलाल की तीनो बेटियां रुचि (8 वर्ष), दीक्षा (7 वर्ष) और पुष्पा (4 वर्ष)सोमवार को परिजनों के साथ खेतों की ओर निकली थीं। कहा जा रहा है कि दोपहर तक वे खेत में ही आसपास खेलती देखी गई, लेकिन फिर अचानक गायब हो गयी। काफी देर तक उनका कही पता न लगने ओर घर न लौटने पर ह्ड़कंप मच गया.परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की ओर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। .

see more..

दिल्ली में कार धमाके में अमरोहा के युवक की मौत पर पसरा मातम

11 Nov 2025 | 9:31 AM

अमरोहा, 11 नवंबर (वार्ता) दिल्ली में लाल किले के पास हुये कार धमाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कार्यरत उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी युवक की मौत हो गई है। वह 34 वर्ष के थे।.

see more..

मुरादाबाद में दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में ढेर

10 Nov 2025 | 11:24 PM

मुरादाबाद, 10 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा औरव उसका साथी दीनू मार गिराये गए। मुठभेड़ के दौरान जैकेट में गोली धंसने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाल बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार बताया कि आज़ देर रात मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के समीप एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मेरठ निवासी आसिफ़ उर्फ टिढ्ढा तथा 50 हज़ार रुपये का इनामी दीनू उर्फ इलियास समेत दो बदमाश मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया .

see more..

प्रेम विवाह से नाराज दंपति ने बेटी पर किया जानलेवा हमला

10 Nov 2025 | 10:25 PM

बाराबंकी 10 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज एक दंपति ने अपनी बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।.

see more..

बस्ती मे मामूली विवाद में युवक की हत्या

10 Nov 2025 | 10:09 PM

बस्ती 10 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को मामूली बात को लेकर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।.

see more..