दुनियाPosted at: May 27 2024 4:19PM टेलीकॉम घोटाले के 49,000 संदिग्ध म्यांमार से चीन प्रत्यर्पितबीजिंग 27 मई (वार्ता) म्यांमार ने जुलाई 2023 से अब तक दूरसंचार और इंटरनेट धोखाधड़ी के 49,000 से अधिक आपराधिक संदिग्धों को चीन की हिरासत में सौंपा है।चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय (एमपीएस) ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धोखाधड़ी से जुड़े कई कुख्यात आपराधिक समूहों को करारा झटका दिया गया है और कई प्रमुख आपराधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।वर्ष 2023 की शुरुआत से, उत्तरी म्यांमार में चीनी नागरिकों से जुड़े दूरसंचार और इंटरनेट धोखाधड़ी के मामलों की संख्या अधिक बनी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर अवैध सीमा-पार तथा हिरासत जैसे अन्य आपराधिक कृत्य होते हैं। एमपीएस ने स्थिति को प्राथमिकता दी थी और ऐसे अपराधों पर उच्च दबाव वाली कार्रवाई शुरू की थी, जिसके महत्वपूर्ण परिणाम भी मिले थे।मंत्रालय ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में देश भर में सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसियों ने दूरसंचार और इंटरनेट धोखाधड़ी के 19.4 लाख से अधिक मामलों को सुलझाया है।एमपीएस के अनुसार, विशेष रूप से, इस तरह की धोखाधड़ी के नए मामलों की मासिक संख्या में लगातार आठ महीनों से गिरावट आ रही है, जो इस बात का संकेत है कि ऐसे अपराधों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से कम कर दिया गया है।संजय, यामिनीवार्ता/शिन्हुआ