दुनियाPosted at: Oct 15 2024 2:46PM मस्क ने वेनेजुएला में तख्तापलट की कोशिश के लिए एक अरब डॉलर खर्च कियेः मादुरोकराकस, 15 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क पर करीब एक अरब डॉलर खर्च करके वेनेजुएला में तख्तापलट की कोशिश करने का आरोप लगाया है।श्री मादुरो ने अपने टीवी शो ‘विद मादुरोप्लस’ में कहा, “श्री मस्क ने वेनेजुएला में तख्तापलट, फासीवादी विद्रोह और चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ हिंसा के लिए करीब एक अरब डॉलर खर्च किये हैं।” उनका मानना है कि टेक मुगल वेनेजुएला में सत्ता हथियाने के विचार से ग्रस्त है और दक्षिण अमेरिकी देश में सार्वजनिक अशांति को वित्तपोषित करके इस लक्ष्य तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं।वहीं श्री मस्क अपने ‘एक्स’ पर पलटवार किया है। गौरतलब है कि अगस्त की शुरुआत में, श्री मादुरो ने वेनेजुएला में ‘एक्स’ को 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिया। देश में एक चुनाव के बाद जिसमें श्री मादुरो को 51 प्रतिशत वोट के साथ 2031 तक राष्ट्रपति के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया, जुलाई के अंत में वेनेजुएला में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। कराकास में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई।श्री मादुरो की सरकार ने दावा किया कि ऐसे कुछ देश थे जिन्होंने चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया और इस तरह वेनेजुएला के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का उल्लंघन किया।श्रद्धा, यामिनीवार्ता