राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Feb 13 2025 10:01PM नीतीश ने गया जिले को दी 1437 करोड़ से अधिक की विकास योजनाएं

पटना/गया 13 फरवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले को आज 1437 करोड़ रुपये से अधिक की 1714 विकास योजनाओं की सौगात दी।
श्री कुमार ने गुरुवार को प्रगति यात्रा के क्रम में गया जिले के चंदौती प्रखंड के प्रभावती अस्पताल परिसर से 1437.96 करोड़ रुपये की कुल 1714 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 39542.23 लाख रुपये की 898 योजनाओं का उद्घाटन और 104253.86 लाख रुपये की 816 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने जिले के लिए योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि इमामगंज प्रखंड में मोरहर नदी पर कोठी वीयर का निर्माण कराया जायेगा। इमामगंज प्रखंड के लावावार, बारा एवं सोनदाहा बांधों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बसतपुर वीयर से लोदीपुर तक पईन का जीर्णोद्वार, पुलिया का चोड़ीकरण एवं लोदीपुर तक पईन का विस्तारीकरण किया जायेगा।
श्री कुमार ने कहा कि नगर क्षेत्र अंतर्गत घुघरीटांड एवं मुफस्सिल मोड़ पर दो फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जायेगा। इससे शहर में जाम की समस्या कम होगी। गया-परैया-गुरारू होते हुये औरंगाबाद रफीगंज जोड़ने वाले पथ का चौड़ीकरण कराया जायेगा। इमामगंज प्रखंड के कोठी से सलैया होते हुए सीमावर्ती राज्य (झारखंड) को जोड़ते हुए पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेल्थू गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा।
सूरज
जारी (वार्ता)