Saturday, Nov 8 2025 | Time 00:51 Hrs(IST)
खेल


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर नहीं हुआ फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर नहीं हुआ फैसला

दुबई 29 नवंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया।

आज यहां हुई आईसीसी बोर्ड की वर्चुअल बैठक 15 मिनट से भी कम समय तक चली। बैठक में कहा गया कि बोर्ड के कुछ अन्य सदस्य, आईसीसी नेतृत्व, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ बैठकर सभी पक्षों को स्वीकार्य समाधान निकालने की दिशा में काम करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले एक-दो दिनों से इस मामले पर बातचीत चल रही है यह शुक्रवार और संभवत: शनिवार को भी जारी रहेगी।। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटों में इस पर फैसला होना है।

निष्‍कर्ष का निकलना भारत और पाकिस्‍तान की सरकारों की अनुमति पर निर्भर है।

12 पूर्ण सदस्‍य देशों के प्रतिनिध‍ि आईसीसी बोर्ड की बैठक में आखिरी तीन विकल्‍पों पर पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी।

पहला हाइब्रिड विकल्‍प, जहां पर अधिकतर मैच पाकिस्‍तान में हों लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्‍तान से बाहर हों। दूसरा पूरा टूर्नामेंट पाकिस्‍तान से बाहर हो, जबकि मेजबानी करार पीसीबी के पास रहेगा। तथा तीसरे के रूप में पूरा टूर्नामेंट पाकिस्‍तान में हो जिसमें भारत शामिल ना हो।

चैंपियंस ट्रॉफी के स्थान को लेकर उठ रही समस्‍याओं के बीच बीसीसी ने कहा था कि भारतीय सरकार टीम को पाकिस्‍तान भेजने पर राजी नहीं है।

राम

वार्ता

More News

पुखराज ने आईजीपीएल जमशेदपुर में नौ शॉट के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की

07 Nov 2025 | 7:52 PM

जमशेदपुर, 07 नवंबर (वार्ता) पुखराज सिंह गिल ने अर्जुन मुंडा की मेजबानी में आयोजित आईजीपीएल आमंत्रण जमशेदपुर में तीन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पेशेवर जीत की तलाश पूरी की। तीन दिनों में केवल एक बोगी के साथ, उन्होंने तीन दिनों में कुल 23 अंडर का स्कोर बनाया और नौ शॉट के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की।.

see more..

एमसीए एक आवासीय महिला अकादमी स्थापित करेगा

07 Nov 2025 | 7:34 PM

मुंबई, 07 नवम्बर (वार्ता) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) मुंबई में एक आवासीय महिला क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की योजना बना रहा है। एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर एक समर्पित आवासीय महिला क्रिकेट अकादमी की स्थापना के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में एक उपयुक्त भूखंड की मांग की है।.

see more..

भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला में हॉकी मैच आयोजित

07 Nov 2025 | 6:46 PM

कपूरथला, 07 (वार्ता) देश भर में आयोजित किए जा रहे भारतीय हॉकी शताब्दी समारोह 2025 के एक हिस्से के रूप में, शुक्रवार को रेल डिब्बा कारखाना (आरसीएफ) कपूरथला ने भारतीय हॉकी के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में “जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर” की थीम के तहत मैत्री हॉकी मैच आयोजित किए।.

see more..

मथीशा पथिराना पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

07 Nov 2025 | 6:25 PM

कोलम्बो, 07 नवम्बर (वार्ता)श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और उसके बाद ज़िम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली टीमों की घोषणा कर दी है। एकदिवसीय श्रृंखला 11 नवंबर से रावलपिंडी में शुरू होगी, जबकि त्रिकोणीय श्रृंखला 17 नवंबर से उसी मैदान पर शुरू होगी।.

see more..

पांच इवेंट्स में कुल 15 भारतीय एक्शन में रहेंगे

07 Nov 2025 | 6:01 PM

काहिरा, 07 नवम्बर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल के पहले प्रतियोगिता दिवस पर, काहिरा (मिस्र) में शनिवार, 8 नवम्बर 2025 को चार स्वर्ण पदकों का फैसला होगा - दो ओलंपिक और दो गैर-ओलंपिक इवेंट्स में। पहले दिन के पांच इवेंट्स में कुल 15 भारतीय निशानेबाज एक्शन में रहेंगे। पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स मुख्य आकर्षण रहेंगी, जबकि गैर-ओलंपिक 50 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दो स्वर्ण पदकों का वितरण होगा।.

see more..