Sunday, Apr 27 2025 | Time 13:16 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में ‘शैडो कैबिनेट’ की कोई जरूरत नहीं: उमर

जम्मू-कश्मीर में ‘शैडो कैबिनेट’ की कोई जरूरत नहीं: उमर

श्रीनगर, 01 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘शैडो कैबिनेट बनाने के कदम’ को खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

श्री अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर को ‘जनता की सरकार’ चलाएगी। उन्होंने दिवंगत गुलाम सिब्तैन मसूदी के आवास पर संवेदना व्यक्त करने के दौरान यह टिप्पणी करते हुए कहा, “कैबिनेट एक है। हमारे देश में शैडो कैबिनेट की कोई अवधारणा नहीं है।”

हुर्रियत अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के ससुर एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता हसनैन मसूदी के भाई गुलाम सिब्तैन मसूदी का 27 फरवरी को निधन हो गया था।

पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर कड़ी नजर रखने के लिए ‘एक शैडो कैबिनेट’ का गठन किया है, श्री अब्दुल्ला ने इस कदम को कम महत्व देते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक ढांचे के तहत इसका कोई वास्तविक महत्व नहीं है।

उन्होंने कहा, “भाजपा पहले ही जम्मू-कश्मीर पर शासन कर चुकी है और अब लोगों की सरकार चलाने का समय आ गया है। किसी शैडो की कोई जरूरत नहीं है। हमने लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का वादा किया है और इंशाअल्लाह उस वादे पर कायम रहेंगे।”

सैनी, यामिनी

वार्ता