राज्य » राजस्थानPosted at: May 19 2024 5:29PM केजरीवाल की बातों पर अब कोई विश्वास नहीं करता-भजनलाल
पाली 19 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बातों पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी बातों पर कोई विश्वास नहीं करता और अब उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है।
श्री शर्मा पाली जिले के तखतगढ़ में लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह के अवसर पर मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि
जिस तरह से श्री केजरीवाल भ्रष्टाचार की बात करके राजनीति में आए लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार में डूब गए। अभी वह जमानत पर हैं और कुछ दिन के लिए आये है और यह उनकी पार्टी का ही है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह वह नाटक कर रहे हैं और कुछ न कुछ बोलते रहते हैं इससे उनकी बातों पर अब कोई विश्वास नहीं करता है। उन्होंने कहा कि वह समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आए थे लेकिन खुद ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए श्री केजरीवाल के पास अब कहने को कुछ नहीं रह गया है, जिस तरह उन्होंने भ्रष्टाचार किया।
जोरा
वार्ता