मनोरंजनPosted at: Jan 20 2025 1:58PM कुमार सानू से मिलकर बेहद खुश है नुसरत भरूचा
मुंबई, 20 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा जानेमाने पार्श्वगायक कुमार सानू से मिलकर बेहद खुश है।
नुसरत भरूचा ने हाल ही में एक सपने को पूरा किया जब पार्श्व गायक कुमार सानू ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें स्टेज पर बुलाया। यह क्षण नुसरत के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति में बदल गया, जो हमेशा से हीं कुमार सानू की प्रशंसक रही हैं। जैसे ही कुमार सानू ने नुसरत को मंच पर बुलाया, नुसरत के चेहरे पर उत्साह और खुशी स्पष्ट थी।
नुसरत भरूचा ने कुमार सानू के सुपरहिट गीतों पर उनके साथ डांस किया।सोनू के टीटू की स्वीटी और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली नुसरत ने कई बार कुमार सानू के लिए अपनी प्रशंसा साझा की है।नुसरत, विशाल फुरिया निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को इस साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
प्रेम
वार्ता