Saturday, Apr 19 2025 | Time 16:15 Hrs(IST)
भारत


दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी को लेकर विपक्ष का हंगामा, गुप्ता ने आतिशी से माफी मांगने को कहा

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी को लेकर विपक्ष का हंगामा, गुप्ता ने आतिशी से माफी मांगने को कहा

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को प्रश्नकाल करीब आधे घंटे बाधित हुआ, जिससे नाराज होकर अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिश से माफी मांगने को कहा और विपक्षी सदस्यों को चेतावनी दी कि अगर वे लोग शोर मचाएंगे, तो उनके लिए निर्धारित समय में से कटौती की जाएगी।

सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुयी और श्री गुप्ता ने सदस्यों से अपने सवाल पूछने की इजाजत दी, तो विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाया और हंगामा करने लगे। श्री गुप्ता ने बार-बार विपक्षी सदस्यों से शांत रहने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने की अपील की, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष की नेता आतिशी शांत नहीं हुयीं। उन्होंने शौचालयों की गंदगी और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएआईबी) के कामों को लेकर सवाल उठाया। इस दौरान उन्होंने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि कल मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में झुग्गियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन ये तस्वीरें झुग्गी वालों की बुरी स्थिति को बयां कर रही हैं।

श्री गुप्ता ने श्रीमती आतिशी के फोटो पेश करने पर आपत्ति जतायी और कहा है कि विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दें। इसके बाद भी जब विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए, तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के लोगों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल करीब आधे घंटे तक बाधित हुआ है। इस दौरान उन्होंने श्रीमती आतिशी से माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा, “आप पश्नकाल को बाधित करने से लिए सदन से माफी मांगिए।”

विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान 20 सदस्यों ने सदस्यों से सवाल उठाए, जिनमें से 11 सदस्य विपक्ष के थे। सदस्य की कार्यवाही के दौरान श्रीमती गुप्ता से जुड़े विभागों के सवालों के जवाब मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दिया, जिस पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जतायी और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में तो प्रश्नकाल ही नहीं चलता था और जब इस सरकार के समय प्रश्नकाल शुरू हुआ है, तो विपक्ष हंगमा करके उसे बाधित कर रहा है। उन्होंने किसी मंत्री की गैरमौजूदगी में दूसरे मंत्री द्वारा जवाब देने के मुद्दे पर रूल बुक पढ़ते हुए कहा, "किसी भी मंत्री की गैरमौजूदगी में उससे पूछे गए सवाल के जवाब के लिए या तो उस सवाल का जवाब अगले दिन के लिए टाल दिया जा सकता है या फिर अध्यक्ष किसी और मंत्री को उसके जवाब के लिए अधिकृत कर सकता है।"

उन्होंने "‘आप’ के सदस्य मुकेश अहलावत सवाल करने के बाद भी सदन में उपस्थित नहीं हैं। आपके जो भी सवाल हैं, उसका जवाब मंत्रियों की तरफ से दिया जा रहा है। बीस में से 11 प्रश्न आज विपक्ष के हैं, हम इन्हें पूरा समय दे रहे हैं, फिर भी इन्होंने 45 मिनट में से 30 मिनट हंगामा किया है।"

श्री साहिब सिंह ने कहा कि श्रीमती आतिशी बस समय खराब कर रही हैं। उन्होंने फर्जी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संख्या के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए बताया कि कुल 11,836 फर्जी जीएसटी नंबर की शिकायत मिली थी और जांच में 8,020 फर्जी पाए गए, जिनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। कर वसूली की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिये पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि ‘आप ’की सरकार में कोई कागज पर साइन नहीं करता था, इसलिए आपके नेता जेल गए।

शहरी विकास एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने श्रीमती आतिशी पर सदन की कार्यवाही को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया और कहा, “श्री आतिशी सदन की कार्यवाही को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। वह सदन में भी समय पर नहीं पहुंचती हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने बजट को बढ़ाया है, इसी बात को लेकर विपक्ष परेशान है।”उन्होंने कहा कि डीयूएसआईबी के हालात इनकी सरकार में कैसे थे, वह सभी के सामने हैं। जब ये मुख्यमंत्री थीं, तब उन्होंने चिंता नहीं की आज चिंता हो रही है।

संतोष,आशा

वार्ता

More News
भारत ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार से की अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

भारत ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार से की अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

19 Apr 2025 | 4:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत ने बंगलादेश में हिन्दू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और नृशंस हत्या किये जाने की निंदा करते हुए वहां की अंतरिम सरकार से बिना कोई बहाना बनाए अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

see more..
धार्मिक और पर्यटन सेवाओं के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग घोटालों से सचेत रहें लोग

धार्मिक और पर्यटन सेवाओं के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग घोटालों से सचेत रहें लोग

19 Apr 2025 | 3:54 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र ने लोगों को धार्मिक संस्थानों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर किये जा रहे ऑनलाइन बुकिंग घोटालों से सचेत रहने को कहा है।

see more..
मोदी सोमवार को लोक सेवकों को संबोधित करेंगे

मोदी सोमवार को लोक सेवकों को संबोधित करेंगे

19 Apr 2025 | 3:49 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को यहां लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। वह लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

see more..
पूर्वोत्तर को लेकर बंगलादेश की टिप्पणी निंदनीय: खरगे

पूर्वोत्तर को लेकर बंगलादेश की टिप्पणी निंदनीय: खरगे

19 Apr 2025 | 2:55 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बंगलादेश में हिंदुओं के बड़े नेता भाबेश चंद्र राय की निर्मम हत्या और पूर्वोत्तर को लेकर बंगलादेश के मुख्य सलाहकार की टिप्पणी को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि वहां अल्पसंख्यकों पर जारी हमलों से साफ है कि दोनों मुल्कों के बीच हुई बातचीत विफल रही है।

see more..
मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे

मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे

19 Apr 2025 | 12:49 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को दो दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे।

see more..