जम्मू,12 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार की रात राष्ट्र के नाम संबोधन के कुछ ही मिनटों बाद जम्मू कश्मीर के सांबा और जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम सांबा और जम्मू के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए।
इस बीच भारतीय सेना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के सांबा के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए। हमारे सैनिक पाकिस्तानी ड्रोन को देखते ही उनसे भिड़ गए। घबराने की कोई जरुरत नहीं है।”
पिछले एक पखवाड़े से जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी का तनावपूर्ण दौर चल रहा है। सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थिति और बिगड़ गई - जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पहलगाम में हुए घातक हमले के जवाब में ये हमले किए गए, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
इस बीच कई दिनों की गोलाबारी के बाद शनिवार शाम को भारत एवं पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को राहत मिली, जो गोलीबारी में फंस गए थे और सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे।
श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मैं विश्व समुदाय को यह भी बताना चाहता हूं कि अगर हम पाकिस्तान से बात करेंगे तो वह केवल आतंकवाद के मुद्दे पर होगी और यह केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बारे में होगी।”
अशोक
वार्ता