Sunday, Jul 20 2025 | Time 18:20 Hrs(IST)
खेल


आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं दिखेंगे पंत

आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं दिखेंगे पंत

नई दिल्ली 11 मई (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ख़िलाफ़ मैच में नहीं उतरेंगे।

पंत पर धीमी रन गति के लिये एक मैच का प्रतिबंध लगा है। यह प्रतिबंध सात मई को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच के दौरान लगाया गया था जब दिल्ली की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवरों को पूरा नहीं कर पाई थी।

आईपीएल के नियमों के अनुसार प्रत्येक टीम को 20 ओवर पूरा करने के लिए 85 मिनट निर्धारित हैं, जबकि राजस्थान के ख़िलाफ़ दिल्ली ने 117.82 मिनट लिए थे। पंत पर इसके अलावा 30 लाख रूपये का जुर्माना भी लगा है।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ रिव्यू अपील दायर की थी, लेकिन बीसीसीआई के लोकपाल ने एक वर्चुअल सुनवाई के बाद मैच रेफ़री के फ़ैसले को कायम रखा।

आरसीबी के ख़िलाफ़ दिल्ली का यह मैच बहुत अहम है और अगर उन्हें प्ले ऑफ़ की अपनी संभावनाओं को बनाए रखना है तो उन्हें इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा।

प्रदीप

वार्ता

More News
प्रिया मलिक ने 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में जीता रजत पदक

प्रिया मलिक ने 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में जीता रजत पदक

20 Jul 2025 | 3:02 PM

बुडापेस्ट 20 जुलाई (वार्ता) दो बार की वर्ल्ड कैडेट्स चैंपियन प्रिया मलिक ने पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल 2025 कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में रजत पदक जीता।

see more..