Saturday, Apr 19 2025 | Time 01:32 Hrs(IST)
पार्लियामेंट


माकपा के अमरा राम ने कहा कि आम आदमी को लूटने का काम सरकार द्वारा करों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 लाख करोड़ रुपए का ऋण को ‘राइट ऑफ’ किया गया है। सरकार कहती है कि राइट ऑफ का मतलब माफी नहीं होती है तो वित्त मंत्री बतायें कि कितने धन की वसूली की गयी है।
कांग्रेस के डॉ. एम के विष्णुप्रसाद ने कहा कि टैक्स में छूट के अलावा कोई दूरदर्शी योजना बजट में नहीं है। भारत पर 181 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ है। इसको कैसे चुकता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था का केन्द्र बिन्दु है। लेकिन कृषि क्षेत्र को 2.67 प्रतिशत का आवंटन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नैनो उर्वरक ईजाद किया है लेकिन यह नैनो उर्वरक बुरी तरह से विफल हुआ है। उन्होंने ऋण के नियमों में बदलाव को गरीबों के हितों के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सभी राज्यों के लिए अभिभावक की तरह से काम करना चाहिए। गुजरात को रेलवे के लिए 16 हजार करोड़ रुपए दिये गये जबकि तमिलनाडु को केवल 6000 किलोमीटर दिये गये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के तरीकों पर आपत्ति जतायी और कहा कि बलपूर्वक नीतियों को लागू कराना ठीक नहीं है।
भाजपा के सौमित्र खान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सहस्राब्दि विकास लक्ष्य के बारे में चर्चा करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दिशा दिखायी। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि के लिए आवंटन किया गया है। वर्ष 2014 में टैक्स जीडीपी अनुपात 6.5 प्रतिशत था जो आज 11.7 प्रतिशत है। हमने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुलेट ट्रेन चलने के बारे में कभी सोचा नहीं था। श्री खान ने दस साल में देश एवं पश्चिम बंगाल में केन्द्र सरकार के सहयोग से विकास की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कोलकाता में स्मार्ट सिटी के लिए पैसा दिया गया है लेकिन राज्य सरकार निष्क्रिय है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पर केन्द्र की योजनाओं को रोकने में ताकत लगा रखी है।
जनता दल यूनाइटेड के आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बजट की सराहना की और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में कमी आयी है। सभी क्षेत्रों में मूल्य हुआ है। भारत का निर्यात एक अरब डॉलर तक बढ़ गया है। निर्यात होने वाली वस्तुओं में फार्मास्युटिकल्स, इलैक्ट्रॉनिक्स गुड्स आदि शामिल हैं। टैक्स का संग्रहण एवं वितरण एकसमान ढंग से होना चाहिए ताकि पूरे देश का एक समान विकास सुनिश्चित हो सके। देश में खाद्यान्न, दूध, मछली उत्पादन नये रिकॉर्ड कायम कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि नये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर आम आदमी पर विपरीत प्रभाव डालने वाले नहीं होने चाहिए।
वीसीके के थोल तिरुमावलम ने कहा कि महाबोधि मंदिर के प्रबंधन में बदलाव किया जाये। उसमें बौद्ध ही शामिल हों। वहां बौद्ध के अलावा किसी अन्य धर्म के क्रियाकलाप नहीं हो।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के सुदामा प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कोई काम बिना रिश्वत के नहीं हो रहा है। पांच किलो राशन का हल्ला हो रहा है, चार किलो राशन आ रहा है। बजट का पैसा इस तरह से लूटा जा रहा है। कच्चे मकान वालों के सर्वेक्षण करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाये। उन्होंने कहा कि बजट गरीब जनता के खून पसीने की कमाई से आता है। इस धन की लूट को रोका जाये। उन्होंने किसानों को पहचान पत्र दिलाया जाये। ऑनलाइन व्यापार को सीमित एवं नियंत्रित किया जाये ताकि छोटे खुदरा व्यापारियों को नुकसान नहीं हो।
शिरोमणि अकाली दल हरसिमरत कौर बादल ने वित्त विधेयक का विरोध किया और कहा कि बजट में पंजाब का नाम तक नहीं आया। उन्होंने पंजाब में वित्तीय कुप्रबंधन की आलोचना की। उन्होंने भारत की विकाय यात्रा को रोज़गार विहीन यात्रा करार दिया। उन्होंने पंजाब के साइकिल उद्योग सहित देश के सभी रोज़गार परक उद्योगों को उत्पादकता लिंक बोनस (पीएलबी) का लाभ दिये जाने की मांग की। उन्होंने किसानों की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की बात नहीं करने की आलोचना की।
सचिन
जारी वार्ता
There is no row at position 0.