Monday, Jun 23 2025 | Time 21:15 Hrs(IST)
बिजनेस


पीएचएफ लीजिंग ने जुटाये एक करोड़ डॉलर

पीएचएफ लीजिंग ने जुटाये एक करोड़ डॉलर

नयी दिल्ली 16 अप्रैल(वार्ता) जमा स्वीकार करने वाली एनबीएफसी पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड (पीएचएफ) ने इक्विटी और ऋण मिलाकर एक करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि इसमें लगभग 60 प्रतिशत इक्विटी और 40 प्रतिशत ऋण शामिल है। इस पैसे का उपयोग कंपनी की वृद्धि को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा।

पीएचएफ लीजिंग जमा स्वीकार करने वाली एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो 1998 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत है। कंपनी अचल संपत्ति के लिए बंधक ऋण (एलएपी) प्रदान करती है और ई-वाहनों का वित्तपोषण करती है। मुख्य रूप से ई-रिक्शा, ई-लोडर और ईवी – दुपहिया वाहन शामिल है।

वर्तमान में पीएचएफ लीजिंग के साथ काम करने वाले कुछ ऋणदाताओं में एसबीआई, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, एंबिट फिनवेस्ट, इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, यूनिकॉम फिनकॉर्प और ग्रोमनी कैपिटल शामिल हैं।

शेखर

वार्ता