Friday, Nov 14 2025 | Time 19:23 Hrs(IST)
भारत


पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क में निवेशकों के साथ कई बैठकें की, निवेश के अवसरों पर चर्चा की

पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क में निवेशकों के साथ कई बैठकें की, निवेश के अवसरों पर चर्चा की

नयी दिल्ली/न्यूयॉर्क 01 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिका की यात्रा पर गए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निवेशकों के साथ भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

इस चर्चा में भारत में पहले कारोबार कर रहे निवेशकों के अलावा वहां के ऐसे निवेशक भी थे जो भारत में निवेश कर सकते हैं। श्री गोयल 30 सितंबर से चार दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल ने इस यात्रा के पहले दिन न्यूयॉर्क में कंपनियों के युवा सीईओ और भारतीय मूल के उद्यमियों के साथ एक गोल-मेज चर्चा में हिस्सा लिया। इस बैठक का आयोजन न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है चर्चा के दौरान युवा उद्यमियों ने भारत में उद्योग व्यवसाय के परिदृश्य पर अपने विचार रखें और उसमें सुधार के सुझाव भी प्रस्तुत किया।

श्री गोयल ने उद्यमियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा उद्योग और व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए किए गए सुधारों की जानकारी दी और कहा कि इन 10 साल के सुधारों से भारत में इस अवधि में उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि प्राप्त की है। उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को भारत के विशाल बाजार में खासकर मेक इन इंडिया अभियान के तहत विशाल संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए भारत आमंत्रित किया।

श्री गोयल ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को भारत में उच्च प्रौद्योगिकी वाले विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के आकर्षक अवसर उपलब्ध हैं।

अपने पहले दिन के कार्यक्रमों के दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कई कंपनियों के सीईओ से अलग-अलग बैठकर कीं। इन बैठकों में खासकर विनिर्माण औषधि रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्वच्छ विकास में सहायक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई।

श्री गोयल एमनियल फार्मास्यूटिकल्स के सह मुख्य कार्यकारी चिंटू पटेल, वैश्विक निवेश फॉर्म कोलबर्ग ट्रैविस राबर्ट्स एण्ड कम्पनी (के के आर) के सह संस्थापक एवं शहर कार्यकारी अध्यक्ष हेनरी आर क्रेविस , निवेश फर्म ब्लैक स्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन तथा वारवर्ग पिंकस के अध्यक्ष टिमोथी एफ गैथनर के साथ अलग-अलग बातचीत में भारत में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

श्री गोयल ने शाम को टीवी चैनल सीएनबीसी की ग्लोबल मार्केट संवाददाता सीमा मोदी से भारतीय अर्थव्यवस्था, उसमें निवेश के अवसरों और भारत अमेरिका संबंधों पर लंबी चर्चा की।

श्री गोयल दूसरे दिन भी न्यूयॉर्क में व्यावसायिक समुदाय के साथ बैठकों का सिलसिला जारी रखेंगे और वहां से अमेरिका के साथ आधिकारिक बातचीत के लिए वाशिंगटन जाएंगे।

मनोहर , जांगिड़

वार्ता

More News

पीएम किसान की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी करेंगे मोदी

14 Nov 2025 | 7:12 PM

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 19 नवंबर को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे जिसके अंतर्गत किसानों को सीधे उनके खाते में प्रत्येक किस्त के 2000 रुपये भेजे जाते हैं।.

see more..

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल प्रदेश पैविलियन का शुभारम्भ

14 Nov 2025 | 7:11 PM

नयी दिल्ली 14 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रधान आवासीय आयुक्त अजय कुमार यादव ने शुक्रवार को दिल्ली प्रगति मैदान में 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल प्रदेश पैविलियन का शुभारम्भ किया।.

see more..

'ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस' को बढ़ावा दे रही सरकार : कपिल मिश्रा

14 Nov 2025 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 14 नवंबर (वार्ता) दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में 'ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस' को बढ़ावा देने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठा रही है। .

see more..
'विकसित बिहार' में विश्वास रखने वाले हर नागरिक की हुई है जीत : शाह

'विकसित बिहार' में विश्वास रखने वाले हर नागरिक की हुई है जीत : शाह

14 Nov 2025 | 6:59 PM

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (वार्ता) गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत को 'प्रदर्शन की राजनीति' की जीत बताते हुए कहा है कि तुष्टीकरण की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने वालों को बिहार की जनता ने करारा जवाब दिया है और कहा है कि यह 'विकसित बिहार' में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। श्री शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में शुक्रवार को कहा 'यह 'विकसित बिहार' में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है।

see more..

पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन ने नागरिक प्रशासन को पंगु बनाकर सेना को दिये विशेष अधिकार (रमेश भान से)

14 Nov 2025 | 6:57 PM

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तानी संसद में रिकॉर्ड कम समय में 27वें संशोधन को पारित किये जाने और तुरंत राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की मंजूरी मिलने के बाद सेना को नागरिक प्रशासन से विशेष अधिकार मिल गये हैं । इसके साथ ही इस संशोधन के खिलाफ वहां आवाज भी उठने लगी है।.

see more..