नयी दिल्ली, 15 जून (वार्ता) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के राष्ट्रीय सचिव पीयूष जैन और 1992 की एशियाई मैराथन चैंपियन डॉ. सुनीता गोदारा ने रविवार को दिल्ली में राष्ट्रव्यापी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 27वें संस्करण की अगुवाई की।
देश भर में 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित इस साइकिल अभियान में 15 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। आज यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। ‘फादर्स डे’ पर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 500 से अधिक लोगों ने फिटनेस और मोटापे के खिलाफ लड़ाई के लिए साइकिल चलाई, जुम्बा, योग और रस्सी कूदने जैसी गतिविधियों में भी भाग लिया।
इस अवसर पर पीईएफआई के राष्ट्रीय सचिव पीयूष जैन ने कहा, “हम यहां फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के लिए आए हैं, लेकिन पिछले 10-11 वर्षों में देश भर में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को काफी बढ़ावा मिला है। मैं दूरदराज के गांवों और कस्बो में रहने वाले बच्चों से अनुरोध करूँगा कि वे इस साइकिलिंग पहल का हिस्सा बनें। मेरा मानना है कि अगर हम फिट हैं, तो भारत फिट होगा।”
सुनीता गोदारा ने कहा, “जब से संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया जा रहा है, लोग सर्दियों में अपनी रजाई और गर्मियों में एयर कंडीशनिंग से बाहर निकल रहे हैं। मैं केवल इतना कह सकती हूँ कि एक एथलीट के रूप में यह देखना बहुत ही उत्साहजनक है। अगर हर व्यक्ति कम से कम 30 मिनट फिटनेस के लिए समर्पित करता है, तो परिवार और समाज से लेकर पूरा देश स्वस्थ हो जाएगा।”
राम
वार्ता