अहमदाबाद, 20 जून (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद में हाल में हुए विमान हादसे में मारे गए 223 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान हो गया है तथा अब तक 204 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने शुक्रवार को कहा कि 220 रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दो व्यक्तियों के शव भी उनकी मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस प्रकार सिविल अस्पताल से कुल 204 शव सौंपे जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिन 223 मृतकों के डीएनए मैच पाए गए हैं, उनमें 168 भारतीय नागरिक, सात पुर्तगाली, 36 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई और 11 गैर-यात्री यानी स्थानीय लोग शामिल हैं। इनमें 15 शव हवाई मार्ग से तथा 189 शव सड़क मार्ग से उनके आवासों तक पहुंचाए गए।
डॉ. जोशी ने सौंपे गए शवों का विवरण देते हुए कहा कि अब तक 204 शव सौंपे जा चुके हैं उनमें उदयपुर सात, वडोदरा 21, खेड़ा 11, अहमदाबाद 58, मेहसाणा छह, बोटाद एक, जोधपुर एक, अरवल्ली दो, आणंद 21, भरूच सात, सूरत 11, पालनपुर एक, गांधीनगर छह, महाराष्ट्र दो, दीव 14, जूनागढ एक, अमरेली दो, गिर सोमनाथ पांच, महिसागर एक, भावनगर एक, पटना एक, राजकोट तीन, मुंबई नौ, नाडियाद एक, जामनगर दो, पाटण दो द्वारका दो, साबरकांठा एक, मोडासा एक, लंदन दो और नागालैंड एक व्यक्ति के शव परिजनों को सौंपे गए।
अनिल.संजय
वार्ता