Thursday, Mar 27 2025 | Time 19:35 Hrs(IST)
खेल


खिलाड़ी पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

खिलाड़ी पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) भारतीय एथलीट और खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोटापे से लड़ने के आह्वान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पौष्टिक आहार लेने के लिए जागरुक कर रहे है।

भारतीय खेल विकास प्राधिकरण (साई) की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसी क्रम में भारतीय हॉकी के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आहार जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “अच्छा खाना स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर पहला कदम है। आइए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर फिट फूड इंडिया को अपनी जीवनशैली बनाएं।”

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने भी इसी भावना को दोहराया और सोच-समझकर खाने के महत्व को बढ़ावा देते हुए एक्स पर लिखा, “हम जो खाना खाते हैं, वह हमारे स्वास्थ्य को आकार देता है। आइए पौष्टिक विकल्पों के लिए प्रतिबद्ध हों और फिट फूड इंडिया को जीवन में अपनायें, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया के मिशन में योगदान दें।”

इस बीच फिट इंडिया आइकन और एमएमए चैंपियन संग्राम सिंह ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों से फिट जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया। सिंह ने एक वीडियो में कहा, “मानव शरीर के लिए सबसे जरूरी चीज है अच्छा खाना और फिट रहना। हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने सभी से यही आग्रह किया है और हमें मोटापे से लड़ना चाहिए। जीवन के अंत में, धन और विलासिता मायने नहीं रखती। केवल हमारा शरीर ही हमें आगे ले जाएगा। आइए खुद को स्वस्थ बनाएं और देश को आगे ले जाएं।”

खेल जगत के दिग्गजों हस्तियों के समर्थन से मोटापे के खिलाफ लड़ाई जोर पकड़ रही है। इसी के तहत प्रत्येक रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में पिछले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 250 से अधिक चिकित्सकों और पोषण विशेषज्ञों के समूह का नेतृत्व किया, जो भारत में मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में मोटापे के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया था। यह बीमारी युवा और वृद्ध सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है।

राम, उप्रेती

वार्ता

More News
जिम्बाब्वे त्रिकोणीय टी-20, टेस्ट श्रृंखला की करेगा मेजबानी

जिम्बाब्वे त्रिकोणीय टी-20, टेस्ट श्रृंखला की करेगा मेजबानी

27 Mar 2025 | 6:42 PM

हरारे, 27 मार्च (वार्ता) जिम्बाब्वे जुलाई से अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी-20 तथा इन दोनों टीमों के साथ दो-दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करेगा।

see more..
जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

27 Mar 2025 | 6:39 PM

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता) भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

see more..
मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

27 Mar 2025 | 6:32 PM

फ्लोरिडा, 27 मार्च (वार्ता) मियामी ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा एला और अमेरिका की जेसिका पेगुला के बीच शुक्रवार को मुकाबला होगा।

see more..
रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

27 Mar 2025 | 6:25 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) पंकज नेगी के दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को 5-2 से हरा कर डीएसए सांस्थानिक लीग में बड़ी जीत के साथ शुरुआत की। वहीं एक अन्य मुकाबले में कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइस ने ईएसआईसी को 3-1 से हराया।

see more..