Sunday, Nov 9 2025 | Time 15:08 Hrs(IST)
मनोरंजन


वीर हनुमान में बाली का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण : माहिर पांधी

वीर हनुमान में बाली का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण : माहिर पांधी

(प्रेम कुमार से)

मुंबई, 10 मार्च (वार्ता) सोनी सब के आने वाले शो ‘वीर हनुमान’ में बाली और सु्ग्रीव दो भाईयों का किरदार निभा रहे माहिर पांधी कहना है उनके लिये बाली का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।

सोनी सब का बहुप्रतीक्षित पौराणिक शो, वीर हनुमान दर्शकों को आध्यात्मिक और रोमांचकारी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसमें भगवान हनुमान की अविश्वसनीय कहानी को एक शक्तिशाली कथा और पात्रों के साथ जीवंत किया जाएगा। सोनी सब के शो 'वंशज' में काम कर चुके माहिर पांधी अब सोनी सब के नए शो वीर हनुमान में नज़र आने वाले हैं।इस शो में माहिर पांधी, दो भाई बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाएंगे। जहां बाली अपनी बेजोड़ ताकत और प्रभुत्व के लिए जाने जाते हैं, वहीं सुग्रीव वफादारी का प्रतीक हैं। दो बहुत अलग भूमिकायें निभाने के लिए काफी तैयारी की आवश्यकता होती है, और माहिर पांधी ने इसके लिये काफी तैयारी की।

माहिर पांधी ने संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के साथ विशेष साक्षात्कार में बताया कि उनके लिये बाली का किरदार ज्यादा रोमांचित करने वाला है और वह इस किरदार को बेहद चुनौतीपूर्ण मानते है। उन्होंने कहा,बाली मेरा पसंदीदा किरदार है। मैं इस किरदार को करते हुए बहुत ही ज्यादा एन्जॉय कर रहा हूं। अन्य शो में बाली के किरदार को अधिक प्रमुखता से नहीं दिखाया गया है लेकिन वीर हनुमान में बाली के किरदार को विस्तृत रूप से दिखाया गया है। मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने की ख्वाहिश रखता हूं। मैं अपने दर्शकों को कुछ नया देना चाहता हूं इसलिये वीर हनुमान में बाली और सुग्रीव का किरदार निभाने के लिये मैं तैयार हुआ।

माहिर पांधी ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी कोई पौराणिक शो नहीं किया था, इसलिए यह मौका उनके लिए रोमांचक था और उन्होंने यह मौका लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा,मैंने जब वीर हनुमान की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे यह पसंद आयी।इसके अलावा, ऐसी कहानी का हिस्सा बनना ,जिसके बारे में सभी ने सुना हो और कुछ अनसुनी कहानियों को सामने लाना ही उन्हें वीर हनुमान की ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा,बाली और सुग्रीव भारतीय पौराणिक कथाओं में जाने-माने पात्र हैं, लेकिन भगवान हनुमान की यात्रा में उनकी गहरी भागीदारी कुछ ऐसी है जिससे बहुत कम लोग परिचित हैं। उन्हें स्क्रीन पर जीवंत करना और हनुमान की कहानी पर उनके प्रभाव को तलाशना सम्मान की बात है। एक ही शो में दो विपरीत किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ बेहद रोमांचक भी है। इन भूमिकाओं ने मुझे शक्ति, भावनाओं और गहराई का अनूठा संयोजन तलाशने का अवसर दिया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी इस प्रस्तुति से जुड़ाव महसूस करेंगे और इन प्रतिष्ठित किरदारों को एक नए दृष्टिकोण से देख पाएंगे।

‘ माहिर पांधी ने कहा,बाली एक दुर्जेय व्यक्ति है, जिसके पास अपार शक्ति है।वह भगवान हनुमान की गाथा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जबकि सुग्रीव का किरदार एक अच्छे दिल वाला व्यक्ति है और अपने भाई बाली के बिल्कुल विपरीत है। सुग्रीव एक परफेक्ट बच्चा है जैसा माता-पिता चाहते हैं, वह वैसा हीं है। वह दिल से प्यारा है, अपने भाई से बहुत प्यार करता है।एक ही शो में दो विपरीत किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों है। इन भूमिकाओं ने मुझे ताकत, भावना और गहराई के एक अनूठे मिश्रण में डूबने का मौका दिया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा निभाया दोनों किरदार पसंद आयेगा।

माहिर पांधी ने वीर हनुमान में दो शक्तिशाली भाई बाली और सुग्रीव के अपने किरदार को अधिक यथार्थवादी बनाने के लिये वजन बढ़ाया। उन्होंने कहा, इस किरदार के लिए शरीर को पूरी तरह से बदलना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहद संतोषजनक यात्रा रही है। मांसपेशियां बनाने के लिए मैंने मुख्य रूप से स्क्वाट्स, डेडलिफ्ट्स, शोल्डर प्रेस, बेंच प्रेस और रो जैसी कंपाउंड एक्सरसाइज़ पर ध्यान दिया। पोषण का इसमें अहम योगदान रहा। मैं हर कुछ घंटों में भोजन करता था, जिसमें कार्बोहाइड्रेट और अच्छे फैट्स की पर्याप्त मात्रा होती थी, जिससे शरीर को जरूरी कैलोरी मिल सके। एक महत्वपूर्ण कारक जिसे अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, वह है नींद,मांसपेशियों की रिकवरी और विकास के लिए मैंने हर दिन 8-9 घंटे की नींद सुनिश्चित की।मुझे उम्मीद है कि दर्शक वीर हनुमान को बेहद पसंद करेंगे।

स्वस्तिक प्रोडक्शंस निर्मित आस्था और भक्ति से परिपूर्ण शो वीर हनुमान 11 मार्च से शुरू होगा और हर सोमवार से शनिवार रात 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

प्रेम

वार्ता

More News

शेखर कपूर एआई की मदद से दोबारा बनाएंगे फिल्म 'पानी'

09 Nov 2025 | 12:14 PM

नयी दिल्ली, 09 नवंबर (वार्ता) करीब एक दशक बाद चर्चित फिल्म निर्देशक शेखर कपूर अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानी' को फिर से जीवंत करने की तैयारी में हैं, लेकिन इस बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से बनाया जायेगा। .

see more..

मनोरंजन हैदर लता प्रतिभा दो अंतिम मुंबई

09 Nov 2025 | 12:06 PM

वर्ष 1946 में प्रदर्शित फिल्म ‘शमां’ में अपने संगीतबद्ध गीत..गोरी चली पिया के देश.. हम गरीबों को भी पूरा कभी आराम कर दे. और ..एक तेरा सहारा ..में उन्होंने ..तबले..का हैदर ने बेहतर इस्तेमाल किया जो श्रोताओ को काफी पसंद आया। इस बीच. उन्होंने बांबे टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘मजबूर’ के लिये भी संगीत दिया। हैदर ने लता मंगेशकर को अपनी फिल्म ‘मजबूर’ में गाने का मौका दिया और उनकी आवाज में संगीतबद्ध गीत ..दिल मेरा तोडा.कहीं का न छोड़ा तेरे प्यार ने ..श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद ही अन्य संगीतकार भी उनकी प्रतिभा को पहचानकर उनकी तरफ आकर्षित हुये और अपनी फिल्मों में लता मंगेशकर को गाने का.

see more..

गुलाम हैदर ने पहचाना था लता की प्रतिभा को

09 Nov 2025 | 12:05 PM

पुण्यतिथि 09 नवंबर के अवसर पर.

see more..

56 वर्ष की हुयी नीलम

09 Nov 2025 | 12:04 PM

मुंबई, 09 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री नीलम आज 56 वर्ष की हो गयीं।.

see more..

रणवीर सिंह ने धुरंधर से अर्जुन रामपाल का लुक शेयर किया

09 Nov 2025 | 11:59 AM

मुंबई, 09 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने फिल्म धुरंधर से अर्जुन रामपाल का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।.

see more..