Tuesday, Mar 18 2025 | Time 09:09 Hrs(IST)
मनोरंजन


वीर हनुमान में बाली का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण : माहिर पांधी

वीर हनुमान में बाली का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण : माहिर पांधी

(प्रेम कुमार से)

मुंबई, 10 मार्च (वार्ता) सोनी सब के आने वाले शो ‘वीर हनुमान’ में बाली और सु्ग्रीव दो भाईयों का किरदार निभा रहे माहिर पांधी कहना है उनके लिये बाली का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।

सोनी सब का बहुप्रतीक्षित पौराणिक शो, वीर हनुमान दर्शकों को आध्यात्मिक और रोमांचकारी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसमें भगवान हनुमान की अविश्वसनीय कहानी को एक शक्तिशाली कथा और पात्रों के साथ जीवंत किया जाएगा। सोनी सब के शो 'वंशज' में काम कर चुके माहिर पांधी अब सोनी सब के नए शो वीर हनुमान में नज़र आने वाले हैं।इस शो में माहिर पांधी, दो भाई बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाएंगे। जहां बाली अपनी बेजोड़ ताकत और प्रभुत्व के लिए जाने जाते हैं, वहीं सुग्रीव वफादारी का प्रतीक हैं। दो बहुत अलग भूमिकायें निभाने के लिए काफी तैयारी की आवश्यकता होती है, और माहिर पांधी ने इसके लिये काफी तैयारी की।

माहिर पांधी ने संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के साथ विशेष साक्षात्कार में बताया कि उनके लिये बाली का किरदार ज्यादा रोमांचित करने वाला है और वह इस किरदार को बेहद चुनौतीपूर्ण मानते है। उन्होंने कहा,बाली मेरा पसंदीदा किरदार है। मैं इस किरदार को करते हुए बहुत ही ज्यादा एन्जॉय कर रहा हूं। अन्य शो में बाली के किरदार को अधिक प्रमुखता से नहीं दिखाया गया है लेकिन वीर हनुमान में बाली के किरदार को विस्तृत रूप से दिखाया गया है। मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने की ख्वाहिश रखता हूं। मैं अपने दर्शकों को कुछ नया देना चाहता हूं इसलिये वीर हनुमान में बाली और सुग्रीव का किरदार निभाने के लिये मैं तैयार हुआ।

माहिर पांधी ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी कोई पौराणिक शो नहीं किया था, इसलिए यह मौका उनके लिए रोमांचक था और उन्होंने यह मौका लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा,मैंने जब वीर हनुमान की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे यह पसंद आयी।इसके अलावा, ऐसी कहानी का हिस्सा बनना ,जिसके बारे में सभी ने सुना हो और कुछ अनसुनी कहानियों को सामने लाना ही उन्हें वीर हनुमान की ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा,बाली और सुग्रीव भारतीय पौराणिक कथाओं में जाने-माने पात्र हैं, लेकिन भगवान हनुमान की यात्रा में उनकी गहरी भागीदारी कुछ ऐसी है जिससे बहुत कम लोग परिचित हैं। उन्हें स्क्रीन पर जीवंत करना और हनुमान की कहानी पर उनके प्रभाव को तलाशना सम्मान की बात है। एक ही शो में दो विपरीत किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ बेहद रोमांचक भी है। इन भूमिकाओं ने मुझे शक्ति, भावनाओं और गहराई का अनूठा संयोजन तलाशने का अवसर दिया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी इस प्रस्तुति से जुड़ाव महसूस करेंगे और इन प्रतिष्ठित किरदारों को एक नए दृष्टिकोण से देख पाएंगे।

‘ माहिर पांधी ने कहा,बाली एक दुर्जेय व्यक्ति है, जिसके पास अपार शक्ति है।वह भगवान हनुमान की गाथा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जबकि सुग्रीव का किरदार एक अच्छे दिल वाला व्यक्ति है और अपने भाई बाली के बिल्कुल विपरीत है। सुग्रीव एक परफेक्ट बच्चा है जैसा माता-पिता चाहते हैं, वह वैसा हीं है। वह दिल से प्यारा है, अपने भाई से बहुत प्यार करता है।एक ही शो में दो विपरीत किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों है। इन भूमिकाओं ने मुझे ताकत, भावना और गहराई के एक अनूठे मिश्रण में डूबने का मौका दिया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा निभाया दोनों किरदार पसंद आयेगा।

माहिर पांधी ने वीर हनुमान में दो शक्तिशाली भाई बाली और सुग्रीव के अपने किरदार को अधिक यथार्थवादी बनाने के लिये वजन बढ़ाया। उन्होंने कहा, इस किरदार के लिए शरीर को पूरी तरह से बदलना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहद संतोषजनक यात्रा रही है। मांसपेशियां बनाने के लिए मैंने मुख्य रूप से स्क्वाट्स, डेडलिफ्ट्स, शोल्डर प्रेस, बेंच प्रेस और रो जैसी कंपाउंड एक्सरसाइज़ पर ध्यान दिया। पोषण का इसमें अहम योगदान रहा। मैं हर कुछ घंटों में भोजन करता था, जिसमें कार्बोहाइड्रेट और अच्छे फैट्स की पर्याप्त मात्रा होती थी, जिससे शरीर को जरूरी कैलोरी मिल सके। एक महत्वपूर्ण कारक जिसे अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, वह है नींद,मांसपेशियों की रिकवरी और विकास के लिए मैंने हर दिन 8-9 घंटे की नींद सुनिश्चित की।मुझे उम्मीद है कि दर्शक वीर हनुमान को बेहद पसंद करेंगे।

स्वस्तिक प्रोडक्शंस निर्मित आस्था और भक्ति से परिपूर्ण शो वीर हनुमान 11 मार्च से शुरू होगा और हर सोमवार से शनिवार रात 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

प्रेम

वार्ता

More News
भारतेन्दु नाट्य उत्सव: शिवाजी महाराज को समर्पित अद्भुत नाट्य प्रस्तुति

भारतेन्दु नाट्य उत्सव: शिवाजी महाराज को समर्पित अद्भुत नाट्य प्रस्तुति

17 Mar 2025 | 10:44 PM

नयी दिल्ली 17 मार्च (वार्ता) राजधानी के मंडी हाउस स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में भारतेन्दु नाट्य उत्सव-2025 की भव्य शुरुआत हुई।

see more..
‘बी हैप्पी’ में अभिषेक के काम के लिये मिल रही सराहना से अभिभूत हैं अमिताभ

‘बी हैप्पी’ में अभिषेक के काम के लिये मिल रही सराहना से अभिभूत हैं अमिताभ

17 Mar 2025 | 8:32 PM

मुंबई, 17 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में उनके काम के लिए मिल रही सराहना से अभिभूत हैं।

see more..
फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के सितारे एक साथ नज़र आएंगे

फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के सितारे एक साथ नज़र आएंगे

17 Mar 2025 | 8:26 PM

मुंबई, 17 मार्च (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के सितारे एक साथ नज़र आएंगे।

see more..
तापसी पन्नू की फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी

तापसी पन्नू की फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी

17 Mar 2025 | 8:23 PM

मुंबई,17 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी हो गयी है। फिल्म निर्माता कनिका ढिल्लों ने अपनी आगामी फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की है।

see more..
तेनालीरामा के आगामी एपिसोड्स में विषकन्या की खतरनाक साजिशें होंगी उजागर

तेनालीरामा के आगामी एपिसोड्स में विषकन्या की खतरनाक साजिशें होंगी उजागर

17 Mar 2025 | 8:20 PM

मुंबई, 17 मार्च (वार्ता) सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘तेनाली रामा’ में विषकन्या लैला का किरदार निभा रही पवित्रा पुनिया ने बताया कि शो के आगामी एपिसोड्स में दर्शक को देखने को मिलेगा कि कैसे विषकन्या की खतरनाक साजिशें उजागर होती हैं और वह राजा कृष्णदेवराय और तेनाली रामा के लिए गंभीर खतरा बन जाती हैं।

see more..