राज्यPosted at: Jan 26 2025 6:07PM बदमाश का पीछा करते पुलिस की गाड़ी पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल

अलवर 26 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के नौगावा पुलिस थाने का निजी वाहन रविवार को बदमाश का पीछा करते हुए पलट गया जिसमें एक हेड कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
थाना प्रभारी अजीत बड़ासरा सहित पुलिस की टीम दो वाहनों से गोविंदगढ़ क्षेत्र के समीप फ़ुटाकी में पाक्सो मामले के एक आरोपी को पकड़ने के लिए सुबह नौ बजे रवाना हुए। थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम सरकारी वाहन थी जबकि हेड कांस्टेबल भरत निजी गाड़ी में सवार थे। फ़ुटाकी में जैसे ही आरोपी के घर रेड डाली तो आरोपी घर की दीवार कूद कर सरसों के खेतो में भाग गया। उसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तीन सिपाही पैदल ही आरोपी को पकड़ने के लिए खेतों में भागे। भरत निजी कार से दूसरे रस्ते पर घेराबंदी के लिए भागने लगा।
ग्रेवल सड़क पर मोटी रोडिया होने के कारण पुलिस की निजी गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी का टायर फट जाने के कारण पुलिस की गाड़ी सड़क से 100 मीटर अंदर खेतों में जाकर कई पलटी खाकर पलटी। जिससे ये बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में घायल हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता