Thursday, Mar 27 2025 | Time 01:22 Hrs(IST)
भारत


पीपीबीएल के ग्राहकों को मिला और 15 दिन

पीपीबीएल के ग्राहकों को मिला और 15 दिन

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए थोड़ा और समय देने के उद्देश्य से पीपीबील की सेवाओं को बंद करने की अवधि को 15 दिन बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दी है।



रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि व्यापक सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिए गए हैं।



उन्होंने कहा कि 15 मार्च, 2024 (29 फरवरी, 2024 की पूर्व निर्धारित समयसीमा से विस्तारित) के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप इन या रिफंड के अलावा जो कभी भी जमा किया जा सकता है।



इसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति उनके उपलब्ध शेष राशि (कोई परिवर्तन नहीं) तक बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी।



15 मार्च, 2024 (29 फरवरी, 2024 की पूर्व निर्धारित समयसीमा से विस्तारित) के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप इन या रिफंड के अलावा जो कभी भी जमा किया जा सकता है।



इसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति उनके उपलब्ध शेष राशि (कोई परिवर्तन नहीं) तक बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी।



उन्होंने कहा कि 15 मार्च, 2024 के बाद कोई भी बैंकिंग सेवा, जैसे फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस आदि जैसी सेवाओं के नाम और प्रकृति के बावजूद), बीबीपीओयू और यूपीआई सुविधा बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए। 29 फरवरी, 2024 की पूर्व निर्धारित समयसीमा से बढ़ा दिया गया)। हालाँकि, उपरोक्त (ii) के प्रयोजन के लिए (अर्थात ग्राहकों या वॉलेट धारकों द्वारा उपलब्ध शेष राशि की निकासी या उपयोग के लिए), एईपीएस, आईएमपीएस और यूपीआई सहित ऐसे फंड ट्रांसफर की अनुमति किसी भी समय दी जा सकती है।



पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा बनाए गए वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द 29 फरवरी, 2024 से पहले समाप्त किया जाना है।



इन नोडल खातों में सभी पूर्व निर्धारित लेनदेन का निपटान (29 फरवरी, 2024 को या उससे पहले शुरू किए गए सभी लेनदेन के संबंध में) 15 मार्च, 2024 तक पूरा किया जाएगा और उसके बाद किसी भी अन्य लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी।



यह भी निर्देश दिया गया है कि बैंक द्वारा सभी खातों और वॉलेट से, कानून प्रवर्तन या न्यायिक अधिकारियों द्वारा फ्रीज या ग्रहणाधिकार चिह्नित खातों को छोड़कर, उनके उपलब्ध शेष तक निकासी की सुविधा दी जानी चाहिए।



उन्होंने कहा कि यह निर्देशित किया जाता है कि बैंक स्वचालित 'स्वीप-इन स्वीप-आउट' सुविधा के तहत भागीदार बैंकों के पास जमा ग्राहकों की जमा राशि की निर्बाध निकासी की सुविधा देगा, जिससे ऐसे ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं होगी।



शेखर



वार्ता

More News
सुप्रीम कोर्ट ने कथित हनी-ट्रैप की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कथित हनी-ट्रैप की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका खारिज की

26 Mar 2025 | 11:48 PM

नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) उच्च्तम न्यायालय ने कर्नाटक के विधायकों, राजनीतिक नेताओं और न्यायाधीशों के कथित हनी-ट्रैप की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर प्रस्तुत जनहित याचिका खारिज कर दी।

see more..
एमसीडी की रिक्त सीटों पर जल्द चुनाव कराये आयोगः यादव

एमसीडी की रिक्त सीटों पर जल्द चुनाव कराये आयोगः यादव

26 Mar 2025 | 11:46 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिक्त सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है।

see more..
सचदेवा ने की भारद्वाज के बयान की निंदा

सचदेवा ने की भारद्वाज के बयान की निंदा

26 Mar 2025 | 11:44 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के बयान की आलोचना की है और कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्री भारद्वाज गत वित्त वर्ष के बजट को आप सरकार की उपलब्धि के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि तत्कालीन आप सरकार अपने पूरे बजट को भी खर्च नहीं कर पायी थी।

see more..
भारत-चीन की विदेश मंत्रालय स्तर की परामर्श बैठक

भारत-चीन की विदेश मंत्रालय स्तर की परामर्श बैठक

26 Mar 2025 | 9:13 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) भारत एवं चीन के बीच विदेश मंत्रालय स्तर की परामर्श बैठक में सीधी उड़ानों की पुनः शुरूआत, मीडिया एवं थिंक-टैंक संवाद, द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रमों तथा कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

see more..
कर्नाटक के भाजपा विधायक यतनाल छह साल के लिए निष्कासित

कर्नाटक के भाजपा विधायक यतनाल छह साल के लिए निष्कासित

26 Mar 2025 | 9:04 PM

नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक के पार्टी विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को अनुशासनहीनता के आरोप में बुधवार को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

see more..