दुनियाPosted at: Jun 11 2025 11:15AM अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू

वाशिंगटन, 11 जून (वार्ता) अमेरिका लॉस एंजिल्स में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के छापे को लेकर जारी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर यहां के कुछ हिस्सों में निषेधाया लागू कर दी गयी है।
लॉस एंजिलिस की मेयर कैरन बैस ने मंगलवार शाम इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि लॉस एंजिलिस के डाउनटाउन (पुराने शहर) के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात आठ बजे से बुधवार छह बजे तक (स्थानीय समयानुसार) निषेधाया लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा लगभग एक वर्ग मील के क्षेत्र को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार रात डाउनटाउन में हुई लूटपाट और बर्बरता को देखते हुए सीमित निषेधाज्ञा लागू की है।
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अनुसार निषेधाज्ञा से निर्दिष्ट क्षेत्र के निवासियों, बेघर व्यक्तियों, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों और सार्वजनिक सुरक्षा या आपातकालीन अधिकारियों को छूट दी गयी है।
गौरतलब है कि ट्रम्प प्रशासन की आव्रजन नीति के खिलाफ यहां पिछले पांच दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
संतोष
वार्ता