Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:17 Hrs(IST)
खेल


रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया

रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया

जयपुर 18 मई (वार्ता) नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स की यह लगातार तीसरी जीत है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर और प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है।

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल

और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में ओवर में 76 रन जोड़ डाले। हरप्रीत बराड़ ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर वैभव सूर्यवंशी को आउटकर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (40) रनों की पारी खेली। इसके बाद नौवें ओवर में हरप्रीत ने यशस्वी जायसवाल को आउटकर राजस्थान को संकट में डाल दिया। यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (50) रन बनाये। राजस्थान का तीसरा विकेट संजू सैमसन 16 गेंदों में (20) के रूप में गिरा।उन्हें ओमरजई ने आउट किया। 14वें ओवर में हरप्रीत ने रियान पराग (13) को बोल्ड कर मैच में रोमांच भर दिया। इसके बाद ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। ओमरजई ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमायर (11) को अपना शिकार बना लिया। 20वें ओवर में मार्को यानसन ने पहले ध्रुव जुरेल 31 गेंदों में (53) और अगली ही गेंद पर वानिंदु हसरंगा (शून्य) काे अपना शिकार बनाकर राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली। राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरा में सात विकेट पर 209 रन ही बना सकी और मुकाबला 10 रनों से हार गई। इसी के साथ पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दहलीज पर पर पहुंच है, अगर शाम काम मैच गुजरात जीत जाती है तो पंजाब, आरसीबी और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच जायेगी।



पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बराड़ ने तीन विकेट लिये। अजमतउल्लाह ओमरजई और मार्को यानसन को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को पहला झटका तुषार देशपांड़े ने दूसरे ओवर में प्रियांश आर्य (नौ) को हेटमायर के हाथों कैच आउट कराकर दिया। अगले ही ओवर में वेना मफाका ने मिचेल ओवेन (शून्य) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर तुषार ने प्रभसिमरन सिंह 10 गेंदों में (21) रन को आउट कर पंजाब को तीसरा झटका दिया। इसके बाद नेहाल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पंजाब की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में रियान पराग ने श्रेयस अय्यर को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 30 रन बनाये। पंजाब का पांचवां विकेट 16वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा के रूप में गिरा। उन्हें आकाश मधवाल ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। नेहाल वढ़ेरा ने 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 30 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके लगाते हुए (नाबाद 59)रनों की पारी खेली। वहीं अजमतउल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 21) रन बनाये। पंजाब किंग्स ने मध्यम क्रम के बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।



राजस्थान रायल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिये। रियान पराग, आकाश मघवाल और वेना मफाका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
गिल और जायसवाल के शतक से भारत ने बनाई मैच पर पकड़

गिल और जायसवाल के शतक से भारत ने बनाई मैच पर पकड़

20 Jun 2025 | 11:27 PM

लीड्स 20 जून (वार्ता) यशस्वी जायसवाल (101) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) रनों की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पांच मैचों की शृखंला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को स्टंप तक तीन विकेट पर 359 रन बनाकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

see more..
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपिनशिप के शुभंकर ‘विराज’ का हुआ अनावरण

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपिनशिप के शुभंकर ‘विराज’ का हुआ अनावरण

20 Jun 2025 | 11:27 PM

नयी दिल्ली 20 जून (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुभंकर ‘विराज’ का अनावरण किया।

see more..
बुब्लिक ने सिनर को हराकर हाले ओपन में किया उलटफेर

बुब्लिक ने सिनर को हराकर हाले ओपन में किया उलटफेर

20 Jun 2025 | 10:30 PM

बर्लिन, 20 जून (वार्ता) कजाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुब्लिक ने हाले ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए इटली के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर को हराकर टूर्नामेंट अगले दौर में जगह बना ली है।

see more..
भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बनाये

भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बनाये

20 Jun 2025 | 10:30 PM

लीड्स 20 जून (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को पांच मैचों की शृखंला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बना लिये है। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 42) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

see more..