Wednesday, Jun 18 2025 | Time 19:25 Hrs(IST)
राज्य


राहुल ने अमेरिका में सच को सामने रखा: रिजवी

राहुल ने अमेरिका में सच को सामने रखा: रिजवी

बलिया, 11 सितम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को राहुल गांधी की अमरिकी सांसद ऐलान उमर से अमेरिका में मुलाकात का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर सही बातों को सबके सामने रखा है। सिकंदरपुर विधानसभा से विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश में जाकर जो झूठ का प्रचार किया था, उस सच्चाई को राहुल गांधी ने अमेरिका में उजागर किया है।

रिजवी ने मंगलवार को कहा “ इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है और जिस तरह से इंडिया गठबंधन ने बिना तैयारी के चुनाव में प्रदर्शन किया है, अगर थोड़ी और तैयारी होती तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन पाती।”

उन्होंने कहा “ राहुल गांधी को बदनाम करने के लिये भाजपा ने समय पैसा खर्च किया तथा उनको पप्पू तक का कहलवाया। राहुल गांधी एक परिपक्व राजनेता हैं और उन्होंने अमेरिका जाकर सही बात को रक्खा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश तथा विदेशों में जाकर जो झूठ बोलते हैं उस सच्चाई को राहुल गांधी ने अमरीका में जाकर बेरोजगारी, कैपिटल तथा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने जैसे हर इशू पर बेबाक टिप्पणी की है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, हम सभी उनके आभारी हैं।”

सपा विधायक ने आरोप लगाया है कि भाजपा खुद सब कुछ करती है और किसी से भी मुलाकात करने पर बखेड़ा खड़ा कर देती है। सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में मामले में 10 अपराधी थे जिसमें से नौ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाति के लोग थे लिहाजा उनका एनकाउंटर नहीं किया गया, बल्कि एक पीडीए वर्ग के यादव लड़के को घर से पुलिस उठा कर ले गई और उसका एनकाउंटर कर दिया। जो कि मुकदमे में मुख्य आरोपी भी नहीं है।

सं प्रदीप

वार्ता