Wednesday, Nov 19 2025 | Time 17:02 Hrs(IST)
भारत


दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान 6556 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान 6556 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे

नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (वार्ता) आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा ।

रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन 01 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6556 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। इन राज्यों के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं।

पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिली थी।

अशोक

वार्ता

More News

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल सुधार अधिनियम, 2021 के कुछ प्रावधानों को किया रद्द

19 Nov 2025 | 4:33 PM

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम, 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रावधानों को रद्द कर दिया और कहा कि यह कानून शक्तियों के बंटवारे एवं न्यायिक स्वतंत्रता के संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।.

see more..
कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक कल दिल्ली में, डोभाल करेंगे अध्यक्षता

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक कल दिल्ली में, डोभाल करेंगे अध्यक्षता

19 Nov 2025 | 4:03 PM

नयी दिल्ली 19 नवम्बर (वार्ता) हिन्द महासागर देशों के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में सहयाेग को बढावा देने के लिए शुरू किये गये कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की 7वीं बैठक गुरुवार को यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में श्री डोभाल मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित सदस्य देशों के अपने समकक्षों की मेजबानी करेंगे। सेशेल्स बैठक में एक पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेगा जबकि मलेशिया को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।.

see more..
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से  लाये जाने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाये जाने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया

19 Nov 2025 | 3:49 PM

नयी दिल्ली ,19 नवंबर (वार्ता) खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। .अनमोल पर हत्या, अपहरण और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं और वह लंबे समय से फरार था। वर्ष 2022 से फरार और अमेरिका में रह रहा अनमोल बिश्नोई जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की अगुवाई वाले आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वाँ आरोपी है।

see more..

आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग भारत यात्रा पर, जयशंकर के साथ करेंगी द्विपक्षीय बैठक

19 Nov 2025 | 3:16 PM

नयी दिल्ली 19 नवम्बर (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग दो दिन की यात्रा पर आज शाम यहां पहुंच रही हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी, व्यापार और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।.

see more..
सोनिया, खरगे, राहुल ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

सोनिया, खरगे, राहुल ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

19 Nov 2025 | 3:02 PM

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को यहां उनकी समाधि शक्ति स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।.

see more..