नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 63वें मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद सैमसन ने कहा कि हम एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करेंगे। इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए वे कई बार हार चुके हैं इससे ‘कोई नहीं छिप सकता।’
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा हम बल्लेबाजी में हम स्वयं को अभिव्यक्त करना चाहते हैं ।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
राजस्थान रॉयल्स(एकादश):- वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युधवीर सिंह, तुषार देशपांडे और आकाश मधवाल।
चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश):- आयुष म्हात्रे, डेवन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), आर अश्विन, अंशुल कंबोज और खलील अहमद।
राम
वार्ता