Sunday, Jul 20 2025 | Time 17:57 Hrs(IST)
खेल


राजस्थान ने सात विकेट पर 304 रन बनाए

राजस्थान ने सात विकेट पर 304 रन बनाए

धर्मशाला 18 अक्टूबर (वार्ता) महिपाल लोमरोर (89) तथा सलामी बल्लेबाज यश कोठारी के (84) रनों की मदद से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सात विकेट पर 304 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला पर खेले जा रहे इस मैच में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट तीन रन के स्कोर पर गिर गया जब विपिन शर्मा ने अभिजीत तोमर (दो) को बोल्ड आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया।

इसके बाद पहले दिन का मैच समाप्त होने तक राजस्थान ने महिपाल लोमरोर और यश कोठारी ने शानदार अर्धशतकीय पारियां की बदौलत सात विकेट पर 307 बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

दिन खेल समाप्त होने पर महिपाल लोमरोर 89 तथा अराफात खान 20 रनों पर खेल रहे थे।

हिमाचल की तरफ से मयंक डागर ने चार तथा विपिन शर्मा, रिषी धवन एवं अर्पित गुलेरिया ने एक-एक विकेट लिया।

जांगिड़

वार्ता

More News
प्रिया मलिक ने 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में जीता रजत पदक

प्रिया मलिक ने 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में जीता रजत पदक

20 Jul 2025 | 3:02 PM

बुडापेस्ट 20 जुलाई (वार्ता) दो बार की वर्ल्ड कैडेट्स चैंपियन प्रिया मलिक ने पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल 2025 कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में रजत पदक जीता।

see more..