मुंबई, 26 फरवरी (वार्ता) थ्रिलर फिल्म क्रेजी के गोली मार भेजे में गाने में सोहम शाह के साथ राखी सावंत और पूनम पांडे नजर आ रही हैं।
फिल्म क्रेजी अपनी रिलीज़ के करीब आ रही है। फिल्म के टीज़र, ट्रेलर और गानों ने इसकी दिलचस्प झलक दिखाकर सभी को उत्साहित कर दिया है। फिल्म क्रेजी के निर्माता इस बार फिल्म के गाने ‘गोली मार भेजे में’ में राखी सावंत और पूनम पांडे को शामिल कर जबरदस्त सरप्राइज़ दिया है। गाना गोली मार भेजे में को प्रशंसकों के साथ शेयर करते हुए निर्माता ने लिखा, सबसे क्राजिएस्ट क्रॉसओवर सबसे क्राजिएस्ट गाने के लिए! #क्रेजी सिनेमाघरों में इस शुक्रवार 28 फरवरी को रिलीज़ होगी।
फिल्म क्रेजी का निर्देशन और लेखन गिरीश कोहली ने किया है, जबकि फिल्म क्रेजी का निर्माण सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने किया है। अंकित जैन फिल्म के सह-निर्माता हैं।यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
प्रेम
वार्ता