Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:38 Hrs(IST)
बिजनेस


ऋषभ पंत बने गोइबिबो के नए ब्रांड एंबेसडर

ऋषभ पंत बने गोइबिबो के नए ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी गोइबिबो ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस साझेदारी के तहत ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ मिलकर एक युवा-केंद्रित और मनोरंजक अभियान की शुरुआत की है।

गोइबिबो के नए अभियान में क्रिकेट कमेंट्री के दिग्गज वाक्यांश "बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ" पर एक मजेदार स्पिन डालते हुए दर्शकों को यात्रा और ठहरने की बेहतर योजनाओं के लिए प्रेरित किया गया है।

गोइबिबो के मुख्य विपणन अधिकारी राज ऋषि सिंह ने कहा, “ऋषभ पंत अपने अनोखे खेल अंदाज, चंचल रवैये और जीवंत व्यक्तित्व के कारण गोइबिबो का प्रतिनिधित्व करने के लिए एकदम सही विकल्प हैं। उनके और सुनील गावस्कर के बीच की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करेगी और यह अभियान क्रिकेट प्रशंसकों और यात्रियों दोनों के लिए यादगार अनुभव बनाएगा।”

ऋषभ पंत ने कहा, “गोइबिबो के साथ साझेदारी करना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। यह ब्रांड युवा, ऊर्जावान और गतिशील है, जो मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता है। इस अभियान में सुनील सर के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा, और मुझे यह देखकर मज़ा आया कि गोइबिबो ने यात्रा योजनाओं को कितने मजेदार तरीके से पेश किया है।”

सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे हमेशा से विश्वास रहा है कि खिलाड़ी अपनी आलोचना पर मज़ेदार पलटवार कर सकते हैं। इस अभियान में मैंने खुद पर हंसने का मौका दिया है और मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है।”

सूरज

वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 8.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 686.1 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 8.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 686.1 अरब डॉलर पर

27 Apr 2025 | 12:34 PM

मुंबई, 27 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.3 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 686.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

see more..