खेलPosted at: Jan 18 2025 10:09PM जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे रोहित
मुंबई, 18 जनवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से शुरु होने वाले रणजी ट्राफी मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुबंई के लिये खेलेंगे।
यह मैच मुबंई के एमसीए-बीकेसी मैदान पर खेला जायेगा। रोहित ने खुद मुबंई टीम के लिये अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।
बीसीसीआई मुख्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत मं उन्होने कहा “ पिछले छह सात वर्षों से अगर आप हमारा कैलेंडर देखें तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमने 45 दिनों तक घर पर बिताये हों। ऐसा तभी होता है जब आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होता है। हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और मार्च तक चलता है। जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए सभी प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और जब घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे इसमें खेल सकते हैं।”
प्रदीप
वार्ता