Saturday, Apr 19 2025 | Time 07:13 Hrs(IST)
खेल


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरु 12 मई (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल टॉस करने आए हैं। अक्षर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यहां कि पिच काफी अच्छी होती है। यह एक चेजिंग ग्राउंड है। हम प्रयास करेंगे कि विपक्षी टीम को कम से कम स्कोर पर रोका जाए। ऋषभ आज हमारी टीम में नहीं हैं। वह काफी गुस्सा भी थे और कह रहे थे कि गेंदबाज गलती करते हैं और सजा कप्तान को मिलती है। आज हमारी टीम में गुलबदीन नहीं हैं। साथ ही पंत की जगह पर कुशाग्र खेल रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। विकेट पर बिल्कुल भी घास नहीं है। इस पर पहले घास थी। हालांकि अब हम हर मैच को एक आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। हम पहले परिस्थितियों को भापेंगे और फिर आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

दिल्ली कैपिटल्स: फ्रेजर मक्गर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख सलाम डर, इशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), यश दयाल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूशन।

राम

वार्ता

More News
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

18 Apr 2025 | 11:50 PM

बेंगलुरु 18 अप्रैल (वार्ता) वर्षा बाधित मैच में पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 95 के स्कोर पर रोका

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 95 के स्कोर पर रोका

18 Apr 2025 | 11:50 PM

बेंगलुरु 18 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़ और युजवेंद्र चहल ने वर्षा बाधित मैच में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौ विकेट पर 95 रन के स्कोर पर रोक दिया।

see more..