Tuesday, Jul 8 2025 | Time 13:50 Hrs(IST)
बिजनेस


रुपया 17 पैसे लुढ़का

रुपया 17 पैसे लुढ़का

मुंबई 16 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका में मार्च की खुदरा बिक्री के आंकड़े उम्मीद से अधिक मजबूत रहने से फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दरों में जल्द कटौती शुरू नहीं करने की संभावना से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 17 पैसे लुढ़ककर 83.62 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.45 रुपए प्रति डॉलर रहा।

शुरूआती कारोबार में रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 83.52 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से 83.62 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया और इसी स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बिकवाली होने से यह 83.47 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा।

सूरज

वार्ता

More News
शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

शेयर बाजारों में कारोबार सीमित, नरमी की धारणा के साथ प्रमुख सूचकांक पिछले स्तर पर बने रहे

07 Jul 2025 | 6:06 PM

मंबई, 07 जुलाई (वार्ता) भारतीय बाजारों में सीमित कारोबार और नरमी की धारणा के बीच बैंकिंग, आटो और आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली के दबाव के साथ सोमवार को प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताहांत के स्तर पर बने रहे।

see more..