खेलPosted at: Jan 19 2025 2:48PM मीरा एंड्रीवा को हराकर सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में
मेलबर्न 19 जनवरी (वार्ता) बेलारुस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने रविवार को रूस की मीरा एंड्रीवा को हराकर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं।
आज यहां रॉड लेवर एरिना में खेले गये मुकाबले में सबालेंका ने रूस की मीरा एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में यह उनकी लगातार 18वीं जीत है। मैच के दौरान सबालेंका ने 15 विनर्स लगाए और तीन ऐस लगाये।
मैच के बाद सबालेंका ने कहा, “मैं आज के खेल के स्तर से बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि परिस्थितियां मेरी सहायक होगी और ऐसा प्रतियोगिता के आखिर तक रहेगा।”
राम
वार्ता