नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को झड़ौदा कलां गांव में खेल स्टेडियम के पुनर्निर्माण के साथ ही बैडमिंटन और बास्केटबाल कोर्ट का शिलान्यास किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज यहां इस अवसर पर कहा कि जिस स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है उसमें दो बैडमिंटन, एक बास्केटबाल कोर्ट, एक ट्रैकिंग फुटपाथ के अलावा फुटबाल स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने गांव देहात के विकास के लिए 960 करोड़ रुपये आवंटित किया जाने पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना का धन्यवाद किया जिन्होंने गांव देहात के विकास के लिए ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम उदय योजना के नाम पर गांव देहात के विकास के लिए यह राशि आवंटित की है।
उन्होंने इस दौरान वहां उपस्थित फुटबाल की लड़कियों और लड़कों की टीमों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की और बच्चों को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया।
इस दौरान सांसद कमलजीत सहरावत, विधायक नीलम, पूर्व विधायक अजीत खरखड़ी, नजफगढ़ जिले की अध्यक्षा राज शर्मा, जोन चेयरपर्सन सविता शर्मा, उपाध्यक्ष बांके पहलवान और दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
राम, उप्रेती
वार्ता