Monday, Jun 23 2025 | Time 20:35 Hrs(IST)
बिजनेस


सेल को मिला प्रतिष्ठित एईओ टियर-II दर्जा: वैश्विक व्यापार में मिलेगी बड़ी पहचान और सुविधा

सेल को मिला प्रतिष्ठित एईओ टियर-II दर्जा: वैश्विक व्यापार में मिलेगी बड़ी पहचान और सुविधा

नई दिल्ली, 10 जून (वार्ता) देश के अग्रणी इस्पात उत्पादक भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय ने अधिकृत आर्थिक ऑपरेटर (एईओ) - टियर-II का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया गया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि सेल को यह महत्वपूर्ण मान्यता 09 जून, 2025 को मिली। यह कंपनी की मजबूत आंतरिक नियंत्रण प्रणालियों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मानदंडों के प्रति कड़ी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सेल के कार्यकारी निदेशक (लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय, नई दिल्ली के प्रधान आयुक्त से यह महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के एईओ कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक व्यापार को सुगम बनाना और एक सुरक्षित व्यापारिक वातावरण को बढ़ावा देना है। यह उन कंपनियों को विशेष लाभ प्रदान करता है जो सीमा शुल्क कानूनों का पालन करने और अपनी आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित रखने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करती हैं। दुनिया भर में स्वीकार्य यह प्रमाणन किसी भी संगठन के लिए अनुपालन, सत्यनिष्ठा और आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा के प्रति उसकी निष्ठा का प्रमाण है।

सूरज

वार्ता