चंडीगढ़ 09 जून (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया।
श्री सैनी ने कहा कि चेतक पर चढ़ जिसने, भाले से दुश्मन संघारे थे। मातृभूमि की ख़ातिर जिसने जंगल में कई साल गुज़ारे थे।”
त्याग, साहस, वीरता, बलिदान, स्वाभिमान, समर्पण और देशभक्ति के प्रतीक वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
विजय , जांगिड़
वार्ता