Monday, Jun 23 2025 | Time 21:35 Hrs(IST)
खेल


सौरभ कुमार नए घरेलू सत्र में आंध्रप्रदेश के लिए खेलेंगे

सौरभ कुमार नए घरेलू सत्र में आंध्रप्रदेश के लिए खेलेंगे

लखनऊ 09 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के 32 वर्षीय स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार नए घरेलू सत्र में आंध्रा की ओर से खेलेंगे।

सौरभ ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल चुका है और वह इस नई पारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

सौरभ ने कहा, “मैं कुछ नए मौके तलाश में था और पिछले कुछ दिनों से मेरी दो-तीन टीमों से बात हो थी। अंततः मैंने आंध्रप्रदेश का चयन किया, क्योंकि वह एक बेहतर टीम है और एलीट ग्रुप में खेलती है। फिलहाल मैं इस अवसर पाकर बहुत उत्साहित हूं।”

32 वर्षीय सौरभ इससे पहले सर्विसेज (2014-15) और उत्तर प्रदेश (2015-16 से 2024-25 तक) के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 26.45 की औसत से 324 विकेट लिये हैं, जिसमें 25 बार पांच और आठ बार मैच में 10 विकेट लेना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से दो शतकों और 15 अर्धशतकों के साथ 2374 रन बनाए हैं। सौरभ के सीमित ओवर के 39 लिस्ट ए में 51 जबकि 33 टी-20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं।

सौरभ पिछले वर्ष जनवरी में इंग्लैंड के भारत दौरे तक टेस्ट संभावितों में भी शामिल थे और लगातार इंडिया ए दल का भी हिस्सा थे। हालांकि मुख्य टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के स्पिनरों की उपस्थिति के कारण उन्हें कभी अवसर नहीं मिला।

राम

वार्ता

More News
सुक्खू ने आइस स्केटिंग खिलाड़ियों को देहरादून के लिए किया रवाना

सुक्खू ने आइस स्केटिंग खिलाड़ियों को देहरादून के लिए किया रवाना

23 Jun 2025 | 5:43 PM

शिमला, 23 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के 60 सदस्यीय दल को आधिकारिक आवास ओक ओवर से देहरादून के लिए रवाना किया।

see more..
सुक्खू ने आइस स्केटिंग खिलाड़ियों को देहरादून के लिए किया रवाना

सुक्खू ने आइस स्केटिंग खिलाड़ियों को देहरादून के लिए किया रवाना

23 Jun 2025 | 5:43 PM

शिमला, 23 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के 60 सदस्यीय दल को आधिकारिक आवास ओक ओवर से देहरादून के लिए रवाना किया।

see more..
झिन्यू को हराकर वोंड्रोसोवा ने जीता बर्लिन ओपन का खिताब

झिन्यू को हराकर वोंड्रोसोवा ने जीता बर्लिन ओपन का खिताब

23 Jun 2025 | 5:38 PM

बर्लिन, 23 जून (वार्ता) चोटों से ग्रस्त चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी मार्केटा वोंड्रोसोवा ने दो साल बाद वापसी करते हुए चीन की वांग झिन्यू को हराकर बर्लिन ओपन में महिला एकल का खिताब जीत लिया।

see more..